पूर्णिया

जिला पदाधिकारी पूर्णिया अंशुल कुमार योजनाओं के क्रियान्वयन कों लेकर दिशा निर्देश जारी किये है, दरअसल जिले में चल रही सरकार की योजनाओं में तेजी लाना और सुव्यावस्थित रूप इसका लाभ लाभुकों कों मिले और कार्य प्रगति बरकरार रहे, सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकास योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए और योग्य लाभुकों तक समय पर लाभ पहुंचे। इसके तहत क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करना अनिवार्य किया गया है। इस कड़ी में अधिकारियों द्वारा लगातार निरिक्षण किये जा रहा है!
औचक निरीक्षण में आंगनबाड़ी केन्द्रों का मूल्यांकन
इस कड़ी में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,सुगंधा शर्मा,
आई0सी0डी0एस0, पूर्णिया ने पूर्णिया ग्रामीण परियोजना के आंगनबाड़ी केन्द्रों (कोड 03, 04, 05, 06, 15 एवं 187) का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति, सूखा राशन वितरण (FRS प्रणाली के माध्यम से), केन्द्र परिसर की साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का अवलोकन किया।
महिला एवं माताओं को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित
निरीक्षण में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत प्रथम गर्भवती एवं द्वितीय कन्या शिशु वाली माताओं को मिलने वाली सशर्त राशि का लाभ सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके अलावा, महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा किए जाने वाले निरीक्षण में सुधार लाने, बच्चों एवं गर्भवती/धात्री माताओं के स्वास्थ्य की जाँच और टीकाकरण (VHSND) की समीक्षा भी की गई।
पोषण और स्कूल पूर्व शिक्षा की समीक्षा
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने केन्द्रों पर पोषण की उपलब्धता और बच्चों के स्कूल पूर्व शिक्षा के स्तर का मूल्यांकन किया। उन्होंने आंगनबाड़ी सेविकाओं को राष्ट्रीय पोषण अभियान जन आंदोलन के अंतर्गत प्रतिदिन की जाने वाली गतिविधियों को सही तरीके से इंट्री करने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
अनियमितताओं पर कार्रवाई का आदेश
निरीक्षण के दौरान पाई गई किसी भी अनियमितता के लिए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को अग्रेतर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। इससे सुनिश्चित होगा कि योजना लाभार्थियों तक पूरी तरह से पहुंचे और कार्यक्रमों की गुणवत्ता बेहतर बनी रहे।
संक्षेप में:
आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण पूर्णिया में सम्पन्न।
बच्चों की उपस्थिति, पोषण, साफ-सफाई और स्कूल पूर्व शिक्षा का मूल्यांकन।
प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना एवं स्वास्थ्य जांच की समीक्षा।
सेविकाओं को राष्ट्रीय पोषण अभियान की गतिविधियों के सही क्रियान्वयन हेतु निर्देश।

