
पूर्णिया
पूर्णिया में शारदीय नवरात्र की महासप्तमी के अवसर पर सोमवार को श्री श्री 108 सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, कालीगंज से कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस धार्मिक अनुष्ठान में महापौर विभा कुमारी सहित सैकड़ों स्थानीय नागरिक और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। कलश यात्रा कालीगंज दुर्गा मंदिर से शुरू होकर बेलौरी, कटिहार मोड़, बगुला चैक, पूर्णिया जंक्शन होते हुए काली मंदिर सिटी घाट तक पहुंची। यहाँ विद्वान पंडितों की उपस्थिति में संकल्प कराया गया और जल भरकर सभी श्रद्धालु पुनः कालीगंज दुर्गा मंदिर लौटे, जहाँ पूजा-अर्चना का अनुष्ठान प्रारंभ हुआ।
नगर निगम की ओर से व्यापक तैयारियां
महापौर विभा कुमारी ने कहा कि दुर्गा पूजा और भक्ति जागरण कार्यक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय है। इस वर्ष नगर निगम द्वारा सभी पूजा पंडालों एवं मंदिरों के आसपास सफाई, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, खराब सड़कों की मरम्मत और लाइटिंग की उचित व्यवस्था की गई है। नगर निगम ने पूजा पंडालों में स्थायी सफाई कर्मियों की तैनाती की है, जो दिन-रात पूजा पंडाल और रास्तों की साफ-सफाई करेंगे।
धार्मिक आस्था और शुभकामनाएं
महापौर ने कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों से पूर्व कलश यात्रा निकालना अनुष्ठान की सफलता और देवी-देवताओं के वास का प्रतीक है। उन्होंने मंदिर कमेटी के सदस्यों को आयोजन की सफलता के लिए बधाई दी और नगर वासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। महापौर ने शहरवासियों से अनुरोध किया कि वे दुर्गा पूजा शांति और श्रद्धा के साथ मनाएं।
आने वाले कार्यक्रम
मंगलवार को महाष्टमी के अवसर पर कालीगंज दुर्गा मंदिर में रात्रि भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भक्तिमय वातावरण और धार्मिक परंपरा का विशेष आयोजन किया जाएगा।

