
पूर्णिया
विद्या विहार इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पूर्णिया में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) दिवस उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों और संकायजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों से सजे इस समारोह ने पूरे कैंपस का माहौल जीवंत कर दिया।
विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य और नाटक जैसी प्रस्तुतियाँ दीं। साथ ही देश और समाज से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार रखकर उन्होंने सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी जागरूकता दिखाई।
प्रबंधन व संकाय का रहा सराहनीय योगदान
समारोह की सफलता में चेयरमैन राजेश चंद्र मिश्रा का मार्गदर्शन और प्राचार्य डॉ. सुजीत कुमार सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों का सहयोग अहम रहा। रजिस्ट्रार, वाइस प्रिंसिपल (मैनेजमेंट) Er. सौरभ कुमार, वाइस प्रिंसिपल (कम्प्यूटर साइंस) Er. अभिषेक प्रसून और डीन डॉ. हेमंत कुमार के सहयोग की भी विशेष प्रशंसा की गई।
वरिष्ठ सलाहकार श्री विवेक राय और श्री रोहित कुमार झा, कार्यक्रम अधिकारी प्रसेनजीत सर तथा असिस्टेंट प्रोग्राम ऑफिसर श्री राहुल कुमार ने भी आयोजन की सफलता में योगदान दिया।
एनएसएस टीम व सहयोगी स्टाफ की सक्रिय भागीदारी
इस भव्य कार्यक्रम में कैंपस मैनेजर शारद चंद्र पांडेय ने आयोजन के संचालन और व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं स्टूडेंट प्रोग्राम ऑफिसर रवि कांत तथा छात्र प्रमुख खुशी सिंह, निकिता नयन, ऋषभ सिंह, प्रियांशु वर्मा, रवि मिश्रा, राजकुमार, शुभम कर्ण और जान्हवी की सक्रिय भागीदारी सराहनीय रही।
इसके अलावा परीक्षा विभाग के रतन सर, TPO Er. अंकित मिश्रा, हॉस्टल वार्डन अक्षय कुमार सिंह, कर्ण जी एवं मेंटेनेंस टीम, किशोर चंद्र जी और मेस स्टाफ के प्रयासों की भी प्रशंसा की गई।
फैकल्टी सदस्यों ने बढ़ाया समारोह का मान
फैकल्टी Er. राहुल कुमार, Er. कुमार हर्ष, विशाल, कौशल कुमार, सुनील, मयंक शांडिल्य, डॉ. नीरज कुमार, अभिषेक कुमार सहित अन्य संकायजनों की उपस्थिति और सहयोग ने समारोह की गरिमा को और बढ़ाया। कार्यक्रम के
अंत में एनएसएस टीम ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी तरह के मार्गदर्शन व समर्थन की आशा जताई।

