भूमिहीन परिवारों को उनके हक के पर्चा के साथ साथ मौक़े पर मौजूद महिलाओं को अंगवस्त्र से किया गया सम्मानित

पूर्णिया
पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक अंचल कार्यालय के प्रांगण में रविवार को आयोजित सरकारी कार्यक्रम में विधायक विजय खेमका ने भूमिहीन 59 परिवारों को वासगीत पर्चा प्रदान किया। उन्होंने बताया कि इससे पहले इसी ब्लॉक में 51 परिवारों को पर्चा दिया जा चुका है। इस अवसर पर अंचलाधिकारी पूर्णिया पूर्व और प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विधायक का स्वागत किया। वासगीत पर्चा मिलने पर पंचायत के लाभार्थी परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने पाँच बुजुर्ग महिलाओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया।
डबल इंजन सरकार गरीबों की सरकार : खेमका
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विजय खेमका ने कहा कि एनडीए की सरकार गरीबों की सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार में हर परिवार तक सरकारी योजना का लाभ पहुँच रहा है।
उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अमूल-चूल परिवर्तन हुआ है। आज हर घर में बिजली पहुँची है, मुफ्त राशन मिल रहा है, प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों को मकान दिया जा रहा है और नल-जल योजना से मुफ्त पानी उपलब्ध है।
स्कूली बच्चों को मुफ्त किताबें और पोशाक दी जा रही है, युवाओं को रोजगार भत्ता, साइकिल, छात्रवृत्ति तथा उच्च शिक्षा के लिए ब्याजमुक्त ऋण की सुविधा उपलब्ध है।
महिलाओं और युवाओं को मिल रही नई ताकत
विधायक ने कहा कि आज महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। जीविका समूह की महिलाएं “लखपति दीदी” बन रही हैं और महिला उद्यमी योजना के तहत उनके खाते में ₹10,000 की राशि भेजी जा रही है।
श्रमिकों को वस्त्र खरीदने के लिए ₹5,000, पत्रकारों और चित्रकारों को प्रोत्साहन राशि, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, आशा-ममता कार्यकर्ता और विद्यालय प्रहरियों को भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
गांवों में शहर जैसी सुविधाएं
ग्रामीण विकास की चर्चा करते हुए विधायक ने कहा कि आज गांवों को शहर से भी ज्यादा सुविधायुक्त बनाया जा रहा है। गांवों में खेल का मैदान, एलईडी लाइट, विवाह मंडप और पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है।
अब हर दो से तीन किलोमीटर पर सुविधायुक्त बाजार मौजूद है और वहाँ बैंकिंग सेवाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।
राजस्व विभाग में पारदर्शिता
विधायक ने राजस्व विभाग की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राजस्व महाअभियान के तहत दाखिल-खारिज की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर पारदर्शी बनाया गया है। पूर्णिया में खासमहल की ज़मीन का लगान निर्धारण कर रसीद काटने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है।
वासगीत पर्चा से मिलेगा आवास का लाभ
विधायक ने कहा कि भूमिहीन परिवारों को वासगीत पर्चा देकर सरकार ने उनके हक और अधिकार उन्हें सौंपने का कार्य किया है। वासगीत पर्चाधारियों को अब प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी मिलेगा।
बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
इस मौके पर 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष पानो देवी, भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह, गणेश जी साह, विनोद मेहता, पवन साहनी, जदयू नेता शिवकुमार मंडल समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

