विधायक निधि राशि से होगी रानीपतरा सर्वोदय गांधी पुस्तकालय का जिर्णोद्धार कार्य, विधायक ने किया उद्घाटन

पूर्णिया
पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के ईस्ट ब्लॉक में सोमवार को विधायक विजय खेमका ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने विधायक निधि से रानीपतरा सर्वोदय गांधी पुस्तकालय के जिर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन भी किया। इसके साथ ही विधायक ने धनगामा कोहवार स्थान पर शौचालय एवं बाथरूम का निर्माण और बरबन्ना में आंगनबाड़ी केंद्र से चौहान टोला तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
राजीगंज और गौरा पंचायतों में सड़कों का निर्माण
विधायक विजय खेमका ने राजीगंज पंचायत में मटिया–मोतीनगर और गौरा पंचायत में कदवा–डांगी सड़क के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे आसपास के पंचायतों का आवागमन अधिक सुगम होगा। इसी दौरान , दीवानगंज पंचायत में बिलरिया से बरबन्ना तक RWD सड़क का उद्घाटन विधायक द्वारा किया गया।
ईस्ट ब्लॉक में 14 नई सड़कें और 40 सड़कें जिर्णोद्धार योजना में शामिल
मौक़े पर विधायक विजय खेमका ने कहा कि ईस्ट ब्लॉक के विभिन्न पंचायतों में 14 नई सड़कों का पक्कीकरण जल्द शुरू होगा, जबकि ग्रामीण कार्य विभाग के उन्नयन योजना के तहत 40 सड़कें अगले सप्ताह से जिर्णोद्धार कार्य में शामिल होंगी। उन्होंने यह भी बताया कि गांवों में अब शहर जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हो रही हैं, जैसे पंचायत भवन, खेल के मैदान, हेल्थ सेंटर, नल-जल, एलईडी लाईट, हर घर बिजली और स्कूल भवन।
विकास कार्यों के लिए जनता का सहयोग महत्वपूर्ण
विधायक ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में पिछले दस वर्षों में पूर्णिया का विकास बेमिसाल हुआ है और जनता के आशीर्वाद से यह विकास आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
कार्यक्रम स्थल पर मनोज गोस्वामी, पानो देवी, मंगल पोद्दार, बिरेन्द्र सिंह, नूतन देवी, दशरथ चौहान, बादल यादव, विनोद मेहता, त्रिभुवन राय, संजय राय, लखविंदर राय, चंद्रभामा देवी, बबलू चौहान, विमल मंडल, शशि चौधरी, दिलीप मेहता, योगेंद्र यादव, मुंशी यादव, मुख्तार आलम, जिला पार्षद राजीव सिंह, मुखिया दिलीप चौहान, योगेंद्र यादव, राजेन्द्र मेहता, हेम नारायण मेहता, मायारानी दास, मंटू चौधरी, दत्ताराम पांडे, जगदीश ऋषि सहित अन्य स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

