पूर्णिया:
पूर्णिया बस स्टैंड में बस भाड़े को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद उस वक्त हिंसक हो गया, जब टिकट मास्टर और एक सवारी के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना में दो लोग घायल हो गए। घायलों में नगर थाना क्षेत्र के बनियापट्टी निवासी अब्दुल कादिर और मीरा बस सेवा के टिकट मास्टर शामिल हैं। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब्दुल कादिर पटना जाने के लिए मीरा बस से यात्रा करना चाह रहे थे। उन्होंने टिकट लेने के लिए बस स्टैंड पर स्थित टिकट मास्टर से संपर्क किया, जहां टिकट शुल्क को लेकर विवाद शुरू हो गया। पीड़ित अब्दुल कादिर ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने टिकट का रसीद मांगने की बात की तो टिकट मास्टर ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद वह मीरा बस से उतरकर दूसरी बस की ओर चले गए, लेकिन इसी बीच टिकट मास्टर ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया।
मारपीट की इस घटना में अब्दुल कादिर बुरी तरह घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्होंने अपने परिजनों को सूचना दी। जब परिजन मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली, तो आक्रोशित होकर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उन्होंने बस स्टैंड स्थित मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही के हाट थाना एवं सहायक खजांची थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई प्रिया कुमारी ने गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेजा गया। फिलहाल अब्दुल कादिर का अस्पताल में इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। आवेदन के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल बस स्टैंड पर स्थिति सामान्य बनी हुई है, लेकिन यात्रियों में भय का माहौल देखा जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बस स्टैंड परिसर में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और टिकट वितरण की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।