समय पर और गुणवत्तापूर्ण कार्यों का दिया निर्देश, पुलिस अधीक्षक और सदर एसडीएम भी रहे साथ

पूर्णिया
जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने शुक्रवार को पूर्णिया एयरपोर्ट के अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए स्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक पूर्णिया एवं सदर एसडीएम पूर्णिया सदर भी मौजूद थे। निरीक्षण का उद्देश्य निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करना और निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूरा कराना था।
निर्माण की गुणवत्ता और समयसीमा को लेकर सख्त निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने निरीक्षण स्थल पर उपस्थित संवेदक (ठेकेदार) और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से और निर्धारित समयसीमा के अंदर हर हाल में पूरा किया जाए। उन्होंने चेताया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एयरपोर्ट से जुड़ी अन्य संरचनाओं का भी किया गया निरीक्षण
जिला पदाधिकारी ने टर्मिनल बिल्डिंग के अलावा चहारदीवारी कार्य और मुख्य सड़क से एयरपोर्ट तक जाने वाली संपर्क सड़क के निर्माण की प्रगति का भी जायजा लिया। उन्होंने इन कार्यों में भी गति लाने और मानकों के अनुरूप काम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।