जिला प्रशासन की सक्रियता से कार्य में आई तेज़ी, डीएम ने दिए स्पष्ट निर्देश
पूर्णिया
पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्य अब अपने अंतिम चरण में हैं और जिला प्रशासन की सतत निगरानी से इन कार्यों को तेजी मिल रही है। शुक्रवार को जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने स्वयं निर्माणाधीन अंतरिम टर्मिनल भवन और एयरपोर्ट से जुड़ी आधारभूत संरचनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के अधिकारियों, संवेदक और अन्य संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण किया जाए, ताकि निर्धारित समयसीमा में हवाई अड्डे का संचालन शुरू हो सके।
जिलाधिकारी ने टर्मिनल भवन के साथ-साथ चहारदीवारी निर्माण स्थल का भी दौरा किया और भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि चहारदीवारी का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण कराया जाए।
सड़क संपर्क को लेकर भी दिखी सजगता
जिला पदाधिकारी ने हवाई अड्डे तक पहुंचने वाली सभी सड़कों की स्थिति पर भी विशेष ध्यान दिया और पथ निर्माण विभाग तथा ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस माह के अंत तक सभी संपर्क मार्गों को तैयार कर लिया जाए।
अगस्त के पहले सप्ताह तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट के सभी निर्माण कार्यों को किसी भी स्थिति में अगस्त के प्रथम सप्ताह तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए। उन्होंने संबंधित सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करते हुए तय समयसीमा के भीतर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सहित पूर्णता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
हवाई संपर्क की दिशा में मील का पत्थर होगा पूर्णिया एयरपोर्ट
पूर्णिया एयरपोर्ट का चालू होना न केवल कोसी और सीमांचल क्षेत्रों के लिए हवाई संपर्क का नया द्वार खोलेगा, बल्कि इससे आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक गतिविधियों को भी बड़ा बल मिलेगा। जिला प्रशासन की सक्रियता और एएआई की तत्परता से अब यह सपना जल्द ही साकार होता दिखाई दे रहा है।