जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर विभिन्न क्षेत्रों में तीव्र गति से चल रहे निरीक्षण और जनहित कार्य
जिला प्रशासन, पूर्णिया एक बार फिर प्रशासनिक सक्रियता, संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई का मिसाल बना है। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के नेतृत्व में जिले में एक ओर जहां मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में तेजी लाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर पशु कल्याण और स्वच्छता जैसे ज़मीनी मुद्दों पर भी प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है।
मतदाता पुनरीक्षण अभियान तेज, बीएलओ को निर्देश
चुनाव आयोग के ‘कोई योग्य मतदाता छूटे न’ अभियान के तहत डीएम ने धमदाहा और भवानीपुर क्षेत्रों का भ्रमण कर बीएलओ, सुपरवाइजर एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान गणना प्रपत्रों के अपलोडिंग की सटीकता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, कसबा प्रखंड में वरीय उप समाहर्ता सुश्री ज्योत्स्ना कृष्ण ने स्थलीय निरीक्षण कर बीडीओ को SIR-2025 कार्य में त्रुटिहीन निष्पादन का निर्देश दिया।
इसी क्रम में डीपीओ आईसीडीएस सुश्री डेजी रानी ने अपने कार्यालय में सीडीपीओ के साथ समीक्षा बैठक कर टीएचआर लाभुकों का शत प्रतिशत एफआरएस सुनिश्चित करने और प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समन्वय बढ़ाने की बात कही।
पशु कल्याण पर भी प्रशासन की सख़्ती
टेटगामा टोला में लावारिस पशुओं के भूखे रहने की सूचना पर डीएम ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर आज़ाद को टीम सहित भेजा। निरीक्षण में यह पाया गया कि कुछ पशुपालक अपने मवेशियों को छोड़कर चले गए हैं। प्रशासन द्वारा सभी भूखे पशुओं को चारा व पानी उपलब्ध कराते हुए कुछ मजदूरों की तैनाती भी कर दी गई।
इसी दिन बैसा स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण भी किया गया, जहां पशुपालन पदाधिकारी ने पंजी जांच, टीकाकरण की नियमितता, तथा किसानों को पशु रोगों के प्रति जागरूक करने हेतु निर्देश दिए।
गांवों में भी अब शहरी तर्ज़ पर कचरा उठाव
जिले में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत अब गांवों में भी शहर की तरह नियमित कचरा उठाव की व्यवस्था लागू की गई है। डीएम ने सभी नगर निकाय एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यह सेवा पंचायत स्तर तक निर्बाध रूप से चलती रहे।