सीमांचल के पूर्णिया में प्रधानमंत्री का आगमन और कार्यक्रम,विकसित बिहार, विकसित सीमांचल की दिशा में बड़ा कदम
पूर्णिया
आज अपराह्न 03:30 बजे, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया, में गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए विकास की नयी गाथा लिखेंगे । इस ऐतिहासिक मौके पर केंद्रीय और राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्रीगण, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आम जनता की भीड़ प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत करेगी । इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर भाई मोदी 36,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शिलान्यास और उद्घाटन से बिहार और सीमांचल की तस्वीर बदलने की तैयारी को और गति देंगे । इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है! पूर्णिया एयरपोर्ट सजधज कर तैयार है! और गुलाबबाग के ऐतिहासिक व्यवसायिक धरती शीशा वाड़ी (सिकंदरपुर ) स्थित एसएसबी मैदान में भव्य कार्यक्रम की तैयारी भी पूरी की जा चुकी है! जहाँ प्रधानमंत्री मोदी एक महती सभा कों सम्बोधित करेंगे और 36000 करोड़ के महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का उद्धघाटन एवं शिलान्यास करेंगे! इस सभा में तक़रीबन पांच लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद जतायी जा रही है!
शिलान्यास और उद्घाटन का महा अवसरआज प्रधानमंत्री मोदी निम्नलिखित महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कर बिहार के लोगों के लिए विकास के नए द्वार खोलेंगे!
शिलान्यास कार्य
1- भागलपुर के पीरपैंती में 3×800 मेगावाट ताप विद्युत परियोजना का शिलान्यास करेंगे
2- कोसी–मेची अंतरराज्यीय नदी लिंक परियोजना का शिलान्यास करेंगे
3-भागलपुर-कटरिया नई रेल लाइन (26 किमी) का शिलान्यास
4- दरभंगा, कटिहार, भागलपुर में जलापूर्ति परियोजनाएं
5- सुपौल और कटिहार में अवरोधन एवं विषधन (आई एंड डी) तथा अपशिष्ट शोधन संयंत्र (STP) का शिलान्यास
उद्घाटन कार्य
1- पूर्णिया हवाई अड्डे के अंतरिम टर्मिनल भवन का उद्घाटन
2- अररिया–गलगलिया (ठाकुरगंज) के बीच नई रेल लाइन (111 किमी) का उद्धघाटन
3- भागलपुर में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत अपशिष्ट शोधन संयंत्र एवं आई एंड डी परियोजनाएं का उद्धघाटन
4- पूर्णिया में स्वदेशी गोजातीय लिंग-विभेदित वीर्य उत्पादन सुविधा का शुभारंभ
5- प्रधानमंत्री मोदी आज पहली वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाकर सफलतापूर्वक रवाना करेंगे ।इन नए किफायती और तेज रफ्तार ट्रेनों के परिचालन से सम्पूर्ण सीमांचल क्षेत्र के यात्री एवं माल ढुलाई में क्रांतिकारी बदलाव आएगा ऐसा माना जा रहा है!
रेल नेटवर्क का सशक्त विस्तारनयी रेल लाइन से परिचालन में आई महत्वपूर्ण ट्रेनें:
1- कटिहार–सिलीगुड़ी एक्सप्रेस
2- जोगबनी–दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस
3–सहरसा–छेहरटा (अमृतसर) अमृत भारत एक्सप्रेस
4– जोगबनी–इरॉड अमृत भारत एक्सप्रेस
प्रधानमंत्री आवास योजना से सौभाग्यवती परिवारप्रधानमंत्री आवास योजना के तहत:
1– ग्रामीण क्षेत्र में 35,600 लाभार्थियों को आवास का लाभ मिलेगा।
2— शहरी क्षेत्र में 5,920 लाभार्थियों को नया घर प्रदान किया जाएगा।
3- इस योजना के माध्यम से 41,520 परिवार स्वप्निल घर के मालिक बनेंगे।
सशक्तिकरण एवं आर्थिक विकास की ओर कदम1- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के अंतर्गत ₹500 करोड़ सामुदायिक निवेश निधि की सुपुर्दगी।
2- पाँच प्रमुख सीएलएफ को चेक वितरण, ग्रामीण निर्धन परिवारों के लिए वित्तीय समावेशन और स्व-निर्भरता को प्रोत्साहन।
3- – राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना से मखाना उत्पादन को वैश्विक मानचित्र पर पहचान मिलेगी।
4- डेयरी किसानों के लिए स्वदेशी वीर्य उत्पादन सुविधा से आय वृद्धि सुनिश्चित होगी।
विद्युत व जल जीवन के नए आयाम1- नए ताप विद्युत संयंत्रों के माध्यम से घरेलू और औद्योगिक विद्युत की अधिक उपलब्धता।
2– नल से जल कनेक्शन योजना में तेजी, संधारणीय जल प्रबंधन को बढ़ावा।
3- गंगा पुनरुद्धार के तहत अपशिष्ट शोधन संयंत्र और अवरोधन व विषधन परियोजनाओं से नदी प्रदूषण में भारी कमी की उम्मीद।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथिगण की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में शामिल प्रमुख गणमान्य अतिथि:
1- आरिफ मोहम्मद खान – राज्यपाल, बिहार
2- नीतीश कुमार – मुख्यमंत्री, बिहार
3- सम्राट चौधरी – उप मुख्यमंत्री, बिहार
4- अश्विनी वैष्णव – केंद्रीय मंत्री (रेल, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स)
5- शिवराज सिंह चौहान – केंद्रीय मंत्री (आवास व शहरी कार्य)
6- राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) – केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री
7 – सी. आर. पाटिल – केंद्रीय जल शक्ति मंत्री
… एवं अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण DD न्यूज पर लाइव दिखाया गया, जिससे सम्पूर्ण देशवासियों कों प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम कों घर बैठे देखने का अवसर प्राप्त होगा!

