जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने निर्माण कार्यों का किया विस्तृत स्थलीय निरीक्षण, अंतिम टच पर जारी तेजी

पूर्णिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे से पूर्व, जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा, पूर्णिया के निकट निर्मित नए सिविल इन्क्लेव के टर्मिनल भवन और कनेक्टिंग सड़क निर्माण कार्यों का शनिवार को स्थलीय निरीक्षण किया। यह सिविल इन्क्लेव आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन हेतु तैयार किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान श्री अंशुल कुमार ने पथ निर्माण, चारदीवारी, पावर सब स्टेशन सहित सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता की जांच की। उन्होंने पाया कि आरसीडी द्वारा पथ निर्माण का कार्य और बीसीडी द्वारा चारदीवारी का कार्य सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कनेक्टिविटी से संबंधित चारों पथ तथा इलेक्ट्रिसिटी विभाग द्वारा 11 केवी डेडीकेटेड पावर सब स्टेशन का कार्य भी पूर्ण कर दिया गया है।
अंतरिम टर्मिनल भवन में कार्यालय भवन, वीआईपी लॉज, शौचालय, शिशु देखभाल कक्ष, एयरलाइंस संबंधित कार्य और पेंटिंग लगाने से संबंधित कार्य पूरे हो चुके हैं। निरीक्षण के समय अंतिम टच कार्य तीव्र गति से जारी था। जिला पदाधिकारी ने एयरपोर्ट प्राधिकरण को निर्देशित किया कि सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए फाइनल टच का कार्य शीघ्र पूरा कर एयरपोर्ट एसपीजी को नियंत्रण में सौंप दिया जाए।
इस प्रकार तैयारियां प्रधानमंत्री के स्वागत हेतु अंतिम चरण में प्रवेश कर गई हैं। सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। 15 सितंबर को होने वाले उद्घाटन समारोह एवं जनसभा कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर प्रकार की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

