पूर्णिया:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह किए जाने पर शुक्रवार को पूरे बिहार में उल्लास का माहौल रहा।
शुक्रवार कों मुख्यमंत्री ने राज्यभर के 1.11 करोड़ पेंशनधारियों के बैंक खातों में 1227.27 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरित किए और घोषणा की कि अब से हर माह 10 तारीख को यह राशि सभी लाभुकों को मिलेगी।
पेंशनधारी रीता दीदी ने सीएम से की बात : इस ऐतिहासिक मौके पर पूर्णिया जिला के के० नगर प्रखंड की विधवा पेंशनधारी रीता दीदी ने लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री से भावुक होकर अपने दिल की बात साझा की। सरस्वती जीविका समूह की सदस्य रीता दीदी ने कहा कि पति के निधन के बाद जीवन कठिन हो गया था, लेकिन जीविका दीदी की मदद से उन्हें पेंशन मिलने लगी। अब राशि बढ़ाकर 1100 रुपये कर देने से वह अपने बच्चों की पढ़ाई और परिवार की देखभाल बेहतर ढंग से कर पाएंगी।
वृद्ध पेंशनधारियों को किये गया सम्मानित : पूर्णिया समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिलाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में वृद्ध पेंशनधारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। जिले के 1300 चिन्हित स्थलों पर उत्सव जैसा माहौल रहा। कार्यक्रम में सामाजिक कल्याण विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी, सहायक निदेशक अदिति कुमारी, डीपीएम ओम प्रकाश मंडल, बीपीएम रमेश कुमार समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।