सम्मान समारोह में ‘संपूर्णता अभियान’ के उत्कृष्ट योद्धाओं को किया गया सम्मानित
पूर्णिया
जिला प्रशासन पूर्णिया द्वारा शनिवार को प्रेक्षा गृह सह आर्ट गैलरी में “संपूर्णता अभियान” के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को सम्मानित करने के लिए एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नीति आयोग के आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हुआ।
इस अवसर पर बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की माननीय मंत्री, जिलाधिकारी पूर्णिया, महापौर और वरीय अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य उन फ्रंटलाइन कर्मियों एवं अधिकारियों को सम्मानित करना था जिन्होंने “संपूर्णता अभियान” के तहत आकांक्षी जिला पूर्णिया और आकांक्षी प्रखंड बायसी व श्रीनगर के लिए निर्धारित कई सामाजिक-स्वास्थ्य मानकों को सफलतापूर्वक संतृप्त किया।
समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की लगी प्रदर्शनी
इस अवसर पर मंत्री महोदया और जिलाधिकारी ने “वोकल फॉर लोकल को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित ‘आकांक्षा हाट’ का भी अवलोकन किया। यहां स्थानीय कारीगरों, किसानों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसकी उन्होंने सराहना की।
मंत्री लेशी सिंह ने सम्मानित अधिकारियो कों दिया बधाई
इस दौरान कार्यक्रम कों सम्बोधित करते हुए मंत्री श्रीमती लेशी सिंह ने कहा कि पूर्णिया जिला और इसके बायसी व श्रीनगर जैसे आकांक्षी प्रखंडों ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं, वह यहां के फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं और अधिकारियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से हम उनके योगदान को सम्मानित कर रहे हैं। ‘संपूर्णता अभियान’ की सफलता से यह साबित होता है कि संवेदनशील प्रशासन, ठोस योजना और सामूहिक प्रयास से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मैं सभी सम्मानित अधिकारियों और कर्मियों को बधाई देती हूं और आशा करती हूं कि यह प्रेरणा अन्य जिलों के लिए भी आदर्श बनेगा।”
सम्मानित कर्मियों का योगदान
सम्मान समारोह में उन अधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने निम्नलिखित संकेतकों में उल्लेखनीय प्रगति की है जिसमे क्रमशः
गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण
बच्चों का नियमित टीकाकरण
पोषाहार का नियमित वितरण
मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण
सरकारी विद्यालयों में बिजली कनेक्शन
किताबों का समय पर वितरण
बायसी और श्रीनगर प्रखंडों में विशेष उपलब्धियों में शामिल रहे:
30 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों में मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की जांच
जीविका समूहों को रिवॉल्विंग फंड का आवंटन
स्थानीय आत्मनिर्भरता को बढ़ावा
“आकांक्षा हाट” के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन दिया गया। इस अवसर पर मंत्री लेशी सिंह और जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने आकांक्षा हाट में प्रदर्शित वस्त्र, कृषि उत्पाद, हस्तशिल्प और महिला समूहों द्वारा बनाए गए सामग्री की विशेष सराहना की।