
पूर्णिया
नवरात्र पर्व के अवसर पर पूर्णिया टीवीएस, गुलाबबाग,अपने ग्राहकों के लिए बम्पर धमाका ऑफर लेकर आया है। शोरूम की ओर से GST डिस्काउंट का लाभ सीधे ग्राहकों को दिया जा रहा है, जिससे टीवीएस की गाड़ियों की कीमत में दस हजार रुपये तक की कटौती का फायदा ग्राहकों को लाभ के रूप में मिल रहा है।
नवरात्र से धनतेरस तक आकर्षक उपहार स्कीम
टीवीएस शोरूम के प्रबंध निदेशक चिरंजीव खेमका ने बताया कि नवरात्र से धनतेरस तक हर गाड़ी की खरीद पर स्क्रैच कूपन के माध्यम से निश्चित ब्रांडेड उपहार ग्राहकों को ऑन-स्पॉट प्रदान किए जा रहे हैं। इस वर्ष उपहारों में ट्राली बैग, मिक्सर ग्राइंडर, इलेक्ट्रिक कुकर, डिनर सेट, बाल्टी सेट, कैसेरोल सेट, ब्लैंकेट सेट और अन्य कई आकर्षक आइटम शामिल हैं।
त्योहारों पर GST डिस्काउंट का शानदार तोहफा
श्री खेमका ने बताया कि स्क्रैच कूपन ऑफर 22 सितंबर से 18 अक्टूबर तक लागू रहेगा और धनतेरस की अग्रिम बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों को त्योहारों पर GST डिस्काउंट का तोहफा देने के निर्णय को टीवीएस कंपनी सीधे ग्राहकों तक पहुंचा रही है, जिससे शोरूम में अच्छी संख्या में बुकिंग हो रही है।
गाड़ियों की खरीद पर 100%फाइनेंस की व्यवस्था
टीवीएस पूर्णिया गुलाबबाग के निदेशक चिरंजीवी खेमका ने बताया कि गाड़ियोंनकी खरीद पर निश्चित उपहार के अतिरिक्त, नवरात्रि के अवसर पर शोरूम में 100% फाइनेंस और सबसे कम ब्याज दर पर 5 मिनट में फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है। सभी मॉडल और रंग विकल्प उपलब्ध होने से ग्राहकों को गाड़ी चयन में कोई कठिनाई नहीं होगी। शो रूम के निदेशक ने गाड़ी की खरीद या बुकिंग के लिए ग्राहक मोबाइल नंबर 9297973002 पर संपर्क कर गाड़ियों की बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होने की बात भी कही हा उन्होंने बताया हा की ग्राहक इस नम्बर पर कॉल कर गाड़ियों की बुकिंग करा सकते हैं।
मुख्य बुलेट पॉइंट्स:
GST डिस्काउंट के साथ टिविएस गाड़ियों पर 10,000 रुपये तक की छूट।
नवरात्र से धनतेरस तक हर गाड़ी पर स्क्रैच कूपन के माध्यम से निश्चित ब्रांडेड उपहार।
उपहारों में ट्राली बैग, मिक्सर ग्राइंडर, इलेक्ट्रिक कुकर, डिनर सेट, बाल्टी सेट, कैसेरोल सेट, ब्लैंकेट सेट शामिल।
100% फाइनेंस और सबसे कम ब्याज पर 5 मिनट में फाइनेंस उपलब्ध।
सभी मॉडल और रंग विकल्प उपलब्ध, बुकिंग के लिए संपर्क: 9297973002।

