एनडीए की सरकार में पूर्णिया की 23,570 महिलाएँ आर्थिक रूप से सशक्त हुईं, विधायक विजय खेमका

पूर्णिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत बिहार की 75 लाख से अधिक महिलाओं को सीधे उनके बैंक खातों में ₹10,000 वितरित किए गए। इस अवसर पर पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने बताया कि केवल पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र में 23,570 महिलाओं के खाते में यह राशि पहुंच चुकी है।
महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम
विधायक खेमका ने कहा कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश जो कहते हैं, वह करते हैं। इस समय जनता को फ्री राशन, फ्री बिजली, फ्री शिक्षा और फ्री चिकित्सा जैसी सुविधाएँ भी मिल रही हैं।
दुर्गा पूजा और दीपावली पर GST दरों में राहत
विधायक ने बताया कि इस योजना के साथ-साथ आम लोगों को दुर्गा पूजा और दीपावली के अवसर पर जीएसटी दरों में कमी का लाभ भी मिला है, जिससे जनता खुश है।
विपक्ष पर तीखा निशाना
श्री खेमका ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश में इमरजेंसी थोपने वाले और बिहार में जंगलराज लाने वाली कांग्रेस एवं आरजेडी की नीतियों को जनता भूल नहीं सकती। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के हिमायती और परिवारवाद वंशवाद के पोषक अब भी राजकुमार मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता ने पहले भी उन्हें रिजेक्ट किया और आने वाले चुनाव में भी महागठबंधन को ‘जीरो’ पर आउट करेगी।
पूर्णिया और बिहार में एनडीए की पुनः प्रचंड जीत का भरोसा
विधायक ने जोर देकर कहा कि पूर्णिया सहित पूरे बिहार के मतदाताओं ने मन बना लिया है कि फिर से एनडीए की सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुँच रहा है और विकास का यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा।
विधायक विजय खेमका ने बताया कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता प्रदान करने की दिशा में सरकार का ऐतिहासिक प्रयास है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में मोदी जी और नीतीश जी अपने वादों को पूरा करते हैं। इस समय जनता को फ्री राशन, फ्री बिजली, फ्री शिक्षा और फ्री चिकित्सा जैसी सुविधाएँ मिल रही हैं। विधायक खेमका ने बताया कि दुर्गा पूजा और दीपावली पर जीएसटी दरों में कमी के तोहफे से आम जनता की खुशहाली बढ़ी है और खर्चे कम हुए हैं।
विधायक विजय खेमका

