हाजीपुर से गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर खुला फर्जीवाड़े का राज, पूर्णिया के विशाल गन हाउस पर फिर से शिकंजा
पूर्णिया:
पूर्णिया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर पटना एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किये गये पांच अपराधियों से पूछताछ के बाद सामने आए तथ्यों के आधार पर, पुलिस ने विशाल गन हाउस, पूर्णिया के संचालक इन्द्रजीत कुमार को फर्जी दस्तावेजों और मृत व्यक्ति के नाम पर अवैध कारतूस बिक्री के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में इस पूरे मामले की जानकारी साझा की और इसे एक “सुनियोजित हथियार फर्जीवाड़ा रैकेट” करार दिया।
मृत लाइसेंसधारी के नाम पर हो रही थी हथियारों की खरीद-बिक्री
प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से जब्त लाईसेंस बुक (संख्या 22/2008) जगदीश प्रसाद निराला के नाम से है, जिनकी मृत्यु जुलाई 2024 में हो चुकी थी। बावजूद इसके, 27, 28 और 29 जून 2025 को उक्त लाइसेंस पर कुल 90 कारतूस की खरीदारी की गई, जिनकी रसीदों पर मृतक के हस्ताक्षर पाए गए।
हाजीपुर रेल थाना की जानकारी के अनुसार, यह हस्ताक्षर पूरी तरह से फर्जी हैं। इससे साफ होता है कि गन हाउस के संचालक द्वारा जानबूझ कर फर्जीवाड़ा किया गया।
फर्जीवाड़ा उजागर होते ही हुई गिरफ्तारी , पहले भी दर्ज है मामला
पत्रकारों कों सम्बोधित करते हुए पुकीस अधीक्षक ने बताया कि जांच में सहयोग न देने और संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाने के कारण विशाल गन हाउस के संचालक इन्द्रजीत कुमार को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।
उल्लेखनीय है कि इन्द्रजीत कुमार पर इससे पूर्व भी केहाट थाना कांड संख्या 97/2021 के तहत कारतूस की हेरा-फेरी का मामला दर्ज हो चुका है।
बरामदगी व छापामारी दल
पुलिस ने इस कार्रवाई में खरीद-बिक्री पंजी की सत्यापित प्रति बरामद की है।
छापामारी दल में शामिल थे:
पु.नि. उदय कुमार, थानाध्यक्ष, केहाट थाना
पु.अ.नि. प्रिया कुमारी, केहाट थाना
पु.अ.नि. राज कुमार, केहाट थाना
सशस्त्र बल, केहाट थाना
एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा — “हथियार माफियाओं के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम जारी”
प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने दो टूक कहा कि पूर्णिया पुलिस अवैध हथियार तस्करों, गन लाइसेंस फर्जीवाड़े और असलहा की हेरा-फेरी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शने के मूड में नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि “हमारी प्राथमिकता है सार्वजनिक सुरक्षा, और इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर निर्णायक कार्रवाई की है ”
1. मृतक के नाम पर फर्जी कारतूस खरीदारी का खुलासा:
जुलाई 2024 में मृत जगदीश प्रसाद निराला के नाम पर विशाल गन हाउस, पूर्णिया से जून 2025 में कारतूस खरीदे गए, जो स्पष्ट रूप से फर्जीवाड़े का मामला है।
2. गन हाउस संचालक गिरफ्तार, पुराना मामला भी उजागर:
विशाल गन हाउस के संचालक इन्द्रजीत कुमार को अवैध कारतूस बिक्री और पंजी में फर्जी हस्ताक्षर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उन पर पहले भी 2021 में हेरा-फेरी का मामला दर्ज है।
3. पूर्णिया पुलिस की सख्त कार्रवाई और एसपी का सन्देश:
पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने स्पष्ट किया कि अवैध हथियार कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यदि आपको इन प्वाइंट्स का उपयोग शीर्षकों या बुलेटिन स्क्रिप्ट में करना हो तो मैं उसी शैली में भी प्रस्तुत कर सकता हूँ।