तकनीकी अनुसंधान और छापामारी से मिली सफलता, ग्रामीण चिकित्सक पर हुआ था जानलेवा हमला
पूर्णिया
कसबा थाना क्षेत्र में बीते 30 जुलाई की रात ग्रामीण चिकित्सक मो. जावेद अख्तर पर हुए गोलीकांड का पूर्णिया पुलिस ने त्वरित उद्भेदन करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के निर्देश पर गठित विशेष छापामारी दल ने घटना में शामिल पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से वारदात में प्रयुक्त ग्लैमर मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा भी बरामद किया गया है।
घटना का विवरण
30 जुलाई की रात लगभग खगजना पुल के पास मो. जावेद अख्तर, पिता स्व. रफीक, निवासी हक्का वार्ड नं-6 (थाना अमौर), जो पेशे से ग्रामीण चिकित्सक हैं, पर उस वक्त तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी थी जब वे सड़क पर पैदल जा रहे थे। घटना के तुरंत बाद घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। इस संबंध में कसबा थाना में प्राथमिकी (कांड संख्या 202/25) दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच शुरू की गई।
अनुसंधान व गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 राजेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। तकनीकी शाखा की सहायता से मानवीय और डिजिटल जांच के आधार पर पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर ही आरोपियों को चिह्नित कर 1 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई:
मो. कैसर (22 वर्ष), पिता एखलाख अहमद, निवासी बोचगांव, वार्ड नं-6, थाना जलालगढ़
मुन्ना उर्फ मुर्तेज, पिता स्व. शकुर भुना, मूल निवासी महलगांव (अररिया), वर्तमान पता – हक्का, अमौर (सुलेमान का दामाद)
आवेश, पिता मो. मंसूर आलम, निवासी हक्का बड़ा ईदगाह, वार्ड नं-06, थाना अमौर
मो. अरशद आलम, पिता स्व. तस्लीमउद्दीन, निवासी हाटगाछी, वार्ड नं-13, थाना डगरुआ
मंसूर आलम, पिता स्व. रफीक, निवासी हक्का बड़ा ईदगाह, वार्ड नं-6, थाना अमौर
बरामद सामान
एक ग्लैमर मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त)
मोबाइल फोन – 7 (जिसमें 3 घटना के समय उपयोग में लाए गए)
जिंदा कारतूस – 1 और खोखा – 1 (घटनास्थल से बरामद)
छापामारी टीम में शामिल अधिकारी
राजेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2
ज्ञान रंजन, थानाध्यक्ष, कसबा
संजीत कुमार, प्रभारी, तकनीकी शाखा
विजय कुमार (पुअनि), कसबा थाना
दीपक कुमार गौतम (पुअनि), डगरुआ थाना
विकास कुमार (पुअनि), अमौर थाना
कसबा थाना एवं तकनीकी शाखा के अन्य पुलिसकर्मी