धूमधाम के साथ आयोजित होगा 29-30 मार्च 2026 का जिला अधिवेशन

पूर्णिया
पूर्णिया जिले में संतमत सत्संग का 68वां जिला वार्षिक अधिवेशन आगामी 29 एवं 30 मार्च 2026 को डगरुआ प्रखंड के महथौर गांव में बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा। अधिवेशन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए रविवार को महथौर सत्संग मंदिर में जिला समिति, आयोजन समिति, ग्रामीण समिति और स्थानीय सत्संगियों की बैठक आयोजित हुई।
आयोजन की जिम्मेदारियों पर बैठक में हुआ विचार-विमर्श
बैठक की अध्यक्षता स्वामी रामलाल ब्रह्मचारी जी महाराज ने की। डॉ. अवधेश कुमार विश्वास ने आयोजन समिति को आवश्यक निर्देश देते हुए अधिवेशन स्थल, साधु निवास, जिला समिति निवास, सर्वजन भोजनालय स्थल, प्रकाश, टेंट, बाजा, जलावन, आमंत्रण पत्र, चंदा रशीद और भंडारा सामग्री जैसे सभी महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया।
महथौर वासियों में उत्साह और उमंग का माहौल
ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि गुरु महाराज की कृपा से यह “68वां जिला अधिवेशन” जिला अधिवेशन के इतिहास में कीर्तिमान स्थापित करेगा। महथौर वासियों में अधिवेशन को लेकर काफी उत्साह और उमंग देखने को मिल रही है।
बैठक में उपस्थित रहे प्रमुख सदस्य और समिति
बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष डोमन लाल गोस्वामी, उपाध्यक्ष सुरेशानन्द बाबा, सचिव सूर्यानंद दास, कोषाध्यक्ष डॉ. शुशील विश्वास, ग्रामीण सदस्य अवधेश यादव, हरिओम भगत, अवधेश प्रसाद मंडल, शंकर विश्वास, सुनील शर्मा, सदानंद मंडल, दिव्यानंद विश्वास, सरयुग प्रसाद, भावेश ठाकुर और नित्यानंद दास ने अपने विचार साझा किए। वहीं जिला समिति के गोपाल प्रसाद सिंह, पवन कुमार पोद्दार, कृष्ण कुमार सिंह, नरेश मंडल, रामदेव यादव और कारेलाल यादव भी बैठक में उपस्थित रहे।
स्वामी रामलाल ब्रह्मचारी जी महाराज के आशिर्वचन के साथ बैठक संपन्न
बैठक का समापन स्वामी रामलाल ब्रह्मचारी जी महाराज के आशिर्वचन, रविवारीय साप्ताहिक सत्संग के तहत भजो मन सतगुरु सतगुरु भजन और आरती के साथ हुआ। सभी सदस्यों ने मिलकर आगामी अधिवेशन की तैयारी को लेकर उत्साह और प्रतिबद्धता जताई।

