व्यापारी, वाहन चालक और आम जनता ने दिया स्वेच्छा से समर्थन, मातृ शक्ति का अपमान का जनता देगी जबाब
पूर्णिया,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता पर महागठबंधन के नेताओं द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में एनडीए महिला मोर्चा के आह्वान पर पूर्णिया में गुरुवार कों पाँच घंटे का बिहार बंद सफल रहा। बंद के दौरान शहर के सभी व्यवसायी, उद्यमी, फुटपाथी, रिक्शा-टेम्पू चालक और आम नागरिकों ने स्वेच्छा से सहयोग किया।
शहर के प्रमुख बाजार, सड़कों और सार्वजनिक स्थल बंद दिखे, जबकि शहर में शांति और सुव्यवस्था बनी रही। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी बंद को शांतिपूर्ण बनाए रखने में सहयोग किया। बंद के सफल संचालन से शहर की सामाजिक और राजनीतिक स्थिति में एकजुटता की झलक देखने को मिली। यह जानकारी सदर विधायक विजय खेमका ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी!
जनता ने दिखाई एकजुटता, बंद सफल बनाने में एनडीए कार्यकर्ताओं का योगदान
पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने बंद के सफल आयोजन और बंद की सफलता ककी लेकर जनता के समर्थन पर पूर्णिया की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पूर्णिया और बिहार की माता-बहनें महागठबंधन के युवराज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा प्रधानमंत्री की दिवंगत माता पर की गई अपमानजनक टिप्पणी को कभी नहीं भूलेंगी।
विधायक ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने इस कार्रवाई के माध्यम से अपना दोहरा चरित्र और चेहरा जनता के सामने उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों परिवारवादी नेताओं को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा जनता उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी।
बंद शांतिपूर्ण रहा, चौकस दिखी पुलिस
बंद के दौरान पुलिस प्रशासन ने सड़कों पर नियंत्रण बनाए रखा और किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने में सफलता हासिल की। बंद के सफल आयोजन से यह संदेश गया कि जनता अपने संवेदनशील मुद्दों पर संगठित और शांतिपूर्ण विरोध करने में सक्षम है।
“पूर्णिया और बिहार की माता-बहनें कांग्रेस एवं राजद के युवराज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को उनके अपमानजनक कृत्य के लिए कभी माफ नहीं करेंगी। कांग्रेस और राजद ने प्रधानमंत्री की दिवंगत माता को गाली देकर अपना दोहरा चाल, चरित्र और चेहरा जनता के सामने उजागर कर दिया है। दोनों परिवारवादी वंशवादी युवराज बिहार की माता-बहनों से अविलंब माफी माँगें अन्यथा जनता इन्हें बिहार से बाहर का रास्ता दिखाएगी। सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि मैं पूर्णिया में शांतिपूर्ण ढंग से बंद को सफल बनाने में सहयोग देने वाले एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूँ।”
विधायक विजय खेमका पूर्णिया सदर
शांति और सुव्यवस्था के साथ पूरा हुआ बंद