कसबा (पूर्णिया):
कसबा में इस वर्ष आयोजित होने वाले 30वें महागणपति महोत्सव को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसे लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक संयोजक बमबम साह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें मौजूदा कमिटी को यथावत रखते हुए नई पीढ़ी के युवाओं और युवतियों को भी महोत्सव समिति में शामिल किया गया।
कार्यकारिणी में युवा जोश और अनुभव का मिला संगम
बैठक में सह संयोजक के रूप में एस. कुमार रोहित्सव उर्फ पप्पु, विजय अग्रवाल, कुणाल जयसवाल, अमित शाह, विकास नायक, मनोज मोदी, सुरेन्द्र भगत, श्याम कुमार साह, विजय यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई।
अध्यक्ष: पप्पु चौरसिया,महासचिव: मुकेश मुकुल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष: मुकेश यादव, मनोज शर्मा, अरुण चौरसिया,
आमिर खान, अप्पू साह, संतोष यादव,सचिव: दीपक मंडल
संयुक्त सचिव: राहुल कुमार, दीपक महतो, गौतम शर्मा, हरि यादव, प्रकाश साह, रितेश साह, सागर गुप्ता
महिला प्रतिनिधि: कुमारी अंतरा रानी, विशाखा मंगलम, खुशी सरकार, शिल्पी सुमन, विश्वलता मंगलम
कोषाध्यक्ष: प्रिंस शर्मा
मंत्री लेसी सिंह के राजकीय मान्यता के आश्वासन से उत्साह
बैठक में उपस्थित सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने बिहार सरकार की मंत्री श्रीमती लेसी सिंह द्वारा महोत्सव को राजकीय मान्यता दिलाये जाने कों लेकर मिले आश्वासन का स्वागत करते हुए इसे गौरव की बात बताया। सदस्यों ने 14 दिवसीय महोत्सव के हर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक और गरिमामय ढंग से आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।
सांस्कृतिक मंच और डांडिया की तैयारियां शुरू
संयोजक बमबम साह ने बताया कि इस वर्ष महोत्सव को विशेष बनाने के लिए कसम कसबा सांस्कृतिक मंच के रंगकर्मी विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं की प्रस्तुतियों की तैयारी में जुट गए हैं। साथ ही, डांडिया कार्यक्रम को लेकर कसबा की महिलाओं ने नृत्य शिक्षिका अंतरा रानी के साथ रिहर्सल शुरू कर दी है।
नवरात्र से शुरू होगा आयोजन, होंगे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम
महोत्सव के दौरान श्री गणेश नवरात्र, लोकगाथा आधारित पौराणिक नाच, नाटक, डांडिया, महाआरती, कवि सम्मेलन, मटका फोड़ प्रतियोगिता और बनारसी झांकियां जैसे भव्य आयोजन प्रस्तावित हैं। आयोजन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए समिति हर स्तर पर व्यापक तैयारियों में जुटी हुई है।