मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम,अंतर्जातीय विवाह, निःशक्तजन प्रोत्साहन और पीएम आवास के लाभुकों को मिली सहायता
मधेपुरा:
सामाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत पेंशनधारियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एक ऐतिहासिक पहल करते हुए मधेपुरा जिले के 2,18,341 लाभुकों के खातों में जून 2025 की पेंशन राशि के रूप में ₹1100 प्रति व्यक्ति की दर से कुल ₹24,20,49,600 की राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरण की। इस अवसर पर आयोजित भव्य समारोह झल्लू बाबू सभागार में प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस जिला स्तरीय आयोजन में सांसद दिलेश्वर कामैत, जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी, जिलाधिकारी तरनजोत सिंह, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, जीविका की महिलाएं और बड़ी संख्या में पेंशनधारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री के इस निर्णय का उपस्थित लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया और पेंशनधारियों ने इसे “ऐतिहासिक और संवेदनशील कदम” बताते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
मंत्री श्रवण कुमार ने पेंशनधारियों को डमी चेक वितरित किया
इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने 03 अंतर्जातीय विवाह, 01 निःशक्तजन विवाह, तथा 05 पेंशनधारियों को डमी चेक वितरित किए। साथ ही 04 बैट्री चालित ट्राईसाइकिल लाभुकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कार्यक्रम में राजस्व विभाग के 03 लाभुकों को पर्चा, सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत 77 परिवारों को ₹31.99 लाख के चेक, और प्रधानमंत्री आवास योजना के 3 पूर्ण आवास लाभुकों को सांकेतिक चाभी सौंपी गई।
इसके अतिरिक्त 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर आयोजित शतरंज प्रतियोगिता की विजेता कक्षा 6-8 व 9-12 वर्ग की 5 बालिका खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कीट और कॉफी मग देकर सम्मानित किया गया।
सरकार की जनकल्याणकारी नीति का प्रत्यक्ष प्रमाण
अपने संबोधन में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पेंशन राशि को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 कर देना वृद्धजनों, विधवाओं और दिव्यांगों के लिए संजीवनी जैसा है। उन्होंने इसे राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीति का प्रत्यक्ष प्रमाण बताया।