राजीव सिंह होंगे माकपा के उम्मीदवार, महागठबंधन से भाजपा को हराने की तैयारी तेज

पूर्णिया
माकपा जिला कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को रानीपतरा में संपन्न हुई। इस बैठक में माकपा के पूर्व राज्य सचिव एवं केंद्रीय कमिटी सदस्य अवधेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता कॉमरेड वजाहद हुसैन ने की, जबकि मंच संचालन कॉमरेड सुदीप सरकार ने सुचारू रूप से किया।
बैठक के दौरान अवधेश कुमार ने हाल ही में सम्पन्न जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता पर जिला कमिटी का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए वोटर लिस्ट में छूटे हुए नामों को जोड़ने और बूथ कमिटी को सशक्त करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बताया कि पार्टी 15 सितंबर तक सभी बूथों पर बी एल ए 2 तैयार कर कार्यकर्ता संगठन की मजबूती को और मजबूत बनाएगी।
मुख्य चर्चा का केंद्र बिंदु आगामी विधानसभा चुनाव रहा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार सदर विधानसभा से माकपा के जिला सचिव कॉमरेड राजीव सिंह को महागठबंधन के सहयोग से उम्मीदवार बनाया जाएगा। निर्णय के पीछे यह रणनीति है कि सदर विधानसभा में अमर शहीद कॉमरेड अजीत सरकार के बलिदान के बाद से लगातार भाजपा का कब्जा रहा है। जबकि कांग्रेस और राजद सहित अन्य महागठबंधन दल भी चुनाव में खड़े होते रहे, परंतु कोई भी मुकाबला भाजपा को चुनौती नहीं दे सका।
जिला कमिटी सदस्यों ने एकजुट होकर यह माना कि इस बार महागठबंधन को सफल बनाना है और भाजपा को हराने के लिए माकपा को नेतृत्व में रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विशेष रूप से अपील की कि सदर विधानसभा से माकपा ही उम्मीदवार उतार कर भाजपा को कड़ी चुनौती दे और महागठबंधन की जीत सुनिश्चित हो।
इस अवसर पर कॉमरेड सरोज कुमार लाल, सुधिलाल मुंडा, सूरज चौहान, इंद्रा देवी, रूपा कुमारी, पूनम देवी, नारायण राम, खदरू उरांव, गुड्डू महतो, महफूज आलम, चंदन उरांव, लालबहादुर उरांव, राजू ऋषि सहित सभी जिला कमिटी सदस्य उपस्थित रहे।
इस ऐतिहासिक बैठक के निर्णय के बाद पूर्णिया जिले में माकपा संगठन एक नयी ऊर्जा और जोश के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। पार्टी ने हर स्तर पर पूरी सक्रियता से संगठन को मजबूती देने और जन संपर्क अभियान तेज करने का संकल्प लिया है।