
बड़हरा कोठी।
प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्या भारती की इकाई मां दुर्गा सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में आगामी 14 अक्टूबर को आयोजित होने वाले सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है। इसी क्रम में शुक्रवार को लोक शिक्षा समिति, बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह, पूर्णिया विभाग निरीक्षक सह प्रवासी कार्यकर्ता गणेश प्रसाद मौर्य, पूर्णिया विभाग संयोजक वीरेंद्र मेहता एवं पूर्णिया संकुल संयोजक सह विद्यालय के कोषाध्यक्ष विन्देश्वरी महतो ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अतिथियों ने कार्यक्रम की रूपरेखा की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने कहा कि सप्तशक्ति संगम जैसे कार्यक्रम समाज में संस्कार, शिक्षा और राष्ट्रभावना को सशक्त करने का माध्यम हैं। उन्होंने विद्यालय परिवार को कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
वहीं वीरेंद्र मेहता और गणेश प्रसाद मौर्य ने विद्यालय परिवार को आयोजन के दौरान अनुशासन, समयबद्धता और सांस्कृतिक प्रस्तुति की तैयारी पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों में उत्साह देखा जा रहा है।

