बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, ‘जयति जयति मन भारतम्’ नृत्य-रचना रही आकर्षण का केंद्र
राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित बच्चों को मिला “बाल सम्मान प्रशस्ति पत्र”
पूर्णिया,
शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्रतिष्ठित केंद्र किलकारी बिहार बाल भवन में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह किलकारी परिसर में झंडोतोलन शोभानंद जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर बच्चों, अभिभावकों, प्रशिक्षकों और सभी कर्मियों ने मिलकर तिरंगे को सलामी दी।
राष्ट्रीय गान जन गण मन की सामूहिक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कीबोर्ड, गिटार और हारमोनियम पर बच्चों ने स्वर लहरियाँ बिखेरीं। इसके बाद तिरंगा लोक संगीत की प्रस्तुति ने वातावरण को और भी देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
इंदिरा गांधी स्टेडियम में ‘जयति जयति मन भारतम्’
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किलकारी के 80 कलाकारों ने इंदिरा गांधी स्टेडियम, पूर्णिया में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। जयति जयति मन भारतम् नामक अद्भुत नृत्य-रचना विशेष आकर्षण का केंद्र रही। यह प्रस्तुति किलकारी के नृत्य प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में तैयार की गई थी।
इस नृत्य में भारत की विविध संस्कृति की झलक प्रस्तुत की गई, जिसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात, असम, कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र और पंजाब की लोक शैलियाँ सम्मिलित थीं। इसके साथ ही मयूर नृत्य, आदिवासी नृत्य तथा शास्त्रीय नृत्य शैलियाँ— ओडिसी, कथक और मोहिनीअट्टम की झलकियों ने दर्शकों को पूरे भारत की सांस्कृतिक यात्रा पर ले जाया।
किलकारी परिसर में सांस्कृतिक विविधता
किलकारी परिसर में भी बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और लोक संगीत प्रस्तुत किए। ताइक्वांडो विधा के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर स्वतंत्रता दिवस के समारोह को और भी रोचक बना दिया।
प्रस्तुतियों की सूची इस प्रकार रही:
देशभक्ति गीत — सुन्दर शुभूमि
नृत्य — वंदे मातरम
गीत — मेरा कर्मा तू देश भक्ति
देशभक्ति गीत — माई तेरी चुनरिया
बच्चों को मिला “बाल सम्मान प्रशस्ति पत्र”
कार्यक्रम के समापन पर 2024-25 सत्र के दौरान राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त करने वाले बच्चों को बाल सम्मान प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस पहल ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।