रंग-बिरंगे परिधानों और पारंपरिक नृत्य से बच्चों ने भरा उत्सव में उत्साह
पूर्णिया
महबूब खान टोला रोड स्थित किडज़ी जॉनी किड्स और माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल में इस वर्ष नवरात्रि के अवसर पर डांडिया उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे उत्सव में भाग लेकर परिसर को सांस्कृतिक और रंग-बिरंगे माहौल से भर दिया। बच्चों की ऊर्जा और उत्साह ने पूरे कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया।
नवरात्रि और देवी माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की रोचक जानकारी
कार्यक्रम में बच्चों को नवरात्रि के महत्व और देवी माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों के बारे में रोचक जानकारी दी गई। इसके साथ ही आर्ट एंड क्राफ्ट गतिविधियों के माध्यम से बच्चों ने माँ दुर्गा के विभिन्न रूपों को चित्रित कर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
निदेशक और प्राचार्या ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की
निदेशक त्रिदीप कुमार दास ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन बच्चों को भारतीय परंपरा और संस्कृति से जोड़ते हैं और उनमें आत्मविश्वास व सामाजिक जुड़ाव बढ़ाते हैं। प्राचार्या अम्ब्रीन खान ने सभी बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों का सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में रचनात्मकता और टीम भावना का विकास होता है।
समापन उल्लासपूर्ण सामूहिक नृत्य के साथ
कार्यक्रम का समापन बच्चों के सामूहिक डांडिया नृत्य और उल्लासपूर्ण वातावरण के साथ हुआ। सभी बच्चों ने उत्सव का भरपूर आनंद लिया और इस सांस्कृतिक कार्यक्रम ने उन्हें परंपरा, मनोरंजन और रचनात्मकता का एक यादगार अनुभव दिया।

