
पूर्णिया
भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय, पूर्णियाँ में रविवार कों माननीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री, भारत सरकार रामनाथ ठाकुर ने मखाना विकास एवं कृषि अनुसंधान पर छात्रों और शिक्षकों के साथ विस्तारपूर्वक संवाद किया। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के कुलपति डॉ. डी. आर. सिंह के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन निदेशक अनुसंधान डॉ. ए. के. सिंह ने किया।
स्वागत एवं सम्मान समारोह
कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर की गयी । इस अवसर पर क़ृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. के. महतो ने अपने स्वागत भाषण में महाविद्यालय में चल रहे शैक्षणिक, अनुसंधान, प्रशिक्षण, प्रसार और अन्य गतिविधियों की जानकारी दी।
छात्रों के साथ संवाद और मार्गदर्शन
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय क़ृषि राज्य मंत्री श्री ठाकुर ने ‘वन स्टूडेंट, वन प्लॉट’ योजना के छात्रों को संबोधित करते हुए प्रायोगिक ज्ञान, जीवन शैली और कृषि उत्पादन के आधुनिक तरीकों के बारे में मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार वैज्ञानिक अनुसंधान के कारण फसल कम पानी में और अल्प अवधि में तैयार हो रही हैं, जिससे उत्पादन और लाभ बढ़ रहा है।
पुस्तक लोकार्पण और ज्ञानवर्धन
इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा प्रकाशित दो पुस्तकें ‘सब्जियों एवं मसालों का उत्पादन तकनीक’ और ‘फल एवं बागान फसलों की उत्पादन तकनीक’ का लोकार्पण किया गया। मंत्री ने अपने संबोधन में छात्रों को इन तकनीकी पुस्तकों के महत्व और आधुनिक कृषि ज्ञान पर विस्तार से जानकारी दी।
मखाना अनुसंधान और कृषि विकास
निदेशक अनुसंधान डॉ. ए. के. सिंह ने मखाना विकास एवं कृषि अनुसंधान में विश्वविद्यालय में चल रही परियोजनाओं, विकसित उन्नत किस्मों और जी॰ आई॰ टैग प्राप्त सबौर मखाना-1 किस्म की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आधुनिक अनुसंधान के कारण उद्यानिक फसलों का उत्पादन अब 300 मिलियन से अधिक हो चुका है और किसान इससे लाभान्वित हो रहे हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी और शिक्षक
इस अवसर पर डॉ. जनार्दन प्रसाद, डॉ. मणिभूषण ठाकुर, डॉ. आशीष रंजन, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. नरेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ. अनुपम कुमारी, डॉ. जय प्रकाश प्रसाद, डॉ. विकाष कुमार, डॉ. मीनू मोहन, डॉ. जाकिर हुसैन, डॉ. आशीष कुमार चौरसिया, श्री अमरेन्द्र कुमार, डॉ. नुदरत संजिदा अख्तर, डॉ. बाल कृष्ण, डॉ. चेथना सीके, डॉ. प्रीति सुन्दरम, बिनोद कुमार झा, नवीन लकड़ा, गजेन्द्र मंडल, नीतू मेहतर और अमरजीत सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य बिंदु
1- मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर ने मखाना विकास पर छात्रों के साथ संवाद किया।
2- स्वर्गीय भला पासवान शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किए गए।
3- महाविद्यालय ने ‘वन स्टूडेंट, वन प्लॉट’ योजना के तहत छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
4- दो पुस्तकें ‘सब्जियों एवं मसालों का उत्पादन तकनीक’ और ‘फल एवं बागान फसलों की उत्पादन तकनीक’ का लोकार्पण हुआ।
5– आधुनिक अनुसंधान से उद्यानिक फसलों का उत्पादन 300 मिलियन से अधिक हुआ।

