कटोरिया स्थित 30 दिवसीय निःशुल्क सेवा शिविर में महापौर व समाजसेवी जुटे सेवा कार्य में, शिवभक्तों को दी जा रही तमाम सुविधाएं
पूर्णिया, / कटोरिया :
श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही बांका जिले के कटोरिया, विश्वकर्मा नगर में शुक्रवार से प्रारंभ हुआ 30 दिवसीय निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर। इस शिविर में पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव अपने सहयोगियों के साथ निरंतर कांवरियों की सेवा में लगे हुए हैं।
- 2013 से लगातार आयोजित हो रहा है निःशुल्क सेवा शिविर
- कांवरियों को मिल रही भोजन, नाश्ता, पानी, चिकित्सकीय सुविधा
- एक रात रुककर सेवा का अवसर देने की महापौर की अपील
- नर सेवा ही नारायण सेवा का उदाहरण बन रहा यह शिविर
सेवा शिविर में समर्पित भाव से जुटी महापौर
महापौर विभा कुमारी ने शिविर में पहुंचकर देवाधिदेव महादेव एवं माता पार्वती की पूजा-अर्चना की और जिलेवासियों की सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा, “शिवभक्तों की सेवा से आत्मिक शांति मिलती है। हम लगातार शिविर के माध्यम से सेवा कर रहे हैं और आग्रह है कि पूर्णिया के कांवरिए एक रात यहाँ जरूर रुकें।”
संपूर्ण सुविधाओं से युक्त सेवा शिविर
सेवा शिविर में शिवभक्त कांवरियों के लिए पेयजल, शरबत, भोजन, नाश्ता, स्नानागार, शौचालय, चिकित्सक, दवाइयाँ और विश्रामालय जैसी सभी सुविधाएं पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। शिविर संचालन में सहयोग देने वालों में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज साह, राजेश झा, बबलू चौधरी, संजय सिंह, विवेका यादव, मुकेश यादव, नीतू दा, योगेंद्र भगत, मंटू गुप्ता सहित अन्य सहयोगी शामिल हैं।
समाजसेवी की भावपूर्ण सहभागिता
समाजसेवी जितेंद्र यादव ने कहा, “हम कांवरियों की सेवा को नारायण सेवा मानते हैं। सेवा करते हुए आत्मिक संतोष होता है।” उन्होंने बताया कि पूर्णियावासियों का सहयोग इस आयोजन को सफल बना रहा है।
भोलेनाथ से की यात्रा की सफलता की प्रार्थना
महापौर एवं समाजसेवी ने इस पुनीत कार्य में लगे सभी सेवाभावियों का धन्यवाद करते हुए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की कि वे सभी कांवरियों की यात्रा को सरल, सुरक्षित और सफल बनाएं।