34 यूनिट हुआ रक्तदान, 10 लोगों ने नेत्रदान का लिया संकल्प, अंगदाताओं को किया गया सम्मानित
कसबा (पूर्णिया)
अखंड इंडिया फाउंडेशन द्वारा कसबा में शनिवार को ग्यारहवां रक्तदान शिविर सह ‘दधीचि अंगदान सम्मान समारोह’ का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस मौके पर 34 यूनिट रक्तदान किया गया जबकि 10 लोगों ने नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा। शिविर की शुरुआत डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता, डीएसपी मुरली मनोहर मांझी और विशिष्ट अतिथि हेना सैयद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर की गई।
अंग दाताओं कों किया गया सम्मानित
शिविर में 12 अंगदाताओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें प्रमुख रूप से वे लोग शामिल थे जिन्होंने अंगदान के लिए संकल्प लिया या सक्रिय योगदान दिया। रक्तदाताओं में दो महिलाओं—ऋचा रानी और नेहा कुमारी—ने भी रक्तदान कर प्रेरणा दी। विशेष बात यह रही कि 18 वर्ष पूरे कर चुके अनिकेत कुमार आर्यन ने अपने जन्मदिन के दिन जीवन का पहला रक्तदान कर एक अनुकरणीय पहल की।
फाउंडेशन का सेवा संकल्प
फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रिंस पंकज ने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य मानव सेवा है। जो भी व्यक्ति रक्तदान करता है, फाउंडेशन की टीम उसका संपूर्ण सहयोग सुनिश्चित करती है। किसी भी जरूरतमंद को रक्त की आवश्यकता होने पर टीम तत्पर रहती है।
उपस्थित अतिथि एवं कार्यकर्ता
इस अवसर पर फाउंडेशन के सदस्यों में दीपक कुमार, श्वेता प्रिया, उदय पांडेय, दिनेश पोद्दार, किरण मांझी, मिथिलेश कुमार यादव, मो. आमिर खान, संजीव कुमार, रेणु सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे, जिन्होंने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।