– कसबा के नेहरू चौक पर आयोजित 11वें रक्तदान उत्सव में दधीचि देहदान के सदस्यों को किया सम्मानित
पूर्णिया
रक्तदान और अंगदान करने वालों को गुरुवार को कसबा में सम्मानित किया गया। मानवसेवा करने वाले समाजसेवियों को अखंड इंडिया फाउंडेशन ने सम्मानित किया। संस्था के सदस्यों ने नेत्रदान कराने के लिए पूर्व सर्जन स्व. ओपी साह की पत्नी नीलम साह को सम्मानित किया। उनके बाद नेत्रदान और अंगदान कराने वाले दधीचि देहदान समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष और जिले के प्रसिद्ध सर्जन डॉ. अनिल कुमार गुप्ता को सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान कसबा के 5 लोगों मरणोपरांत देहदान करने सहमति प्रदान की है। बता दें कि देहदानियों में पुरुष व महिलाएं दोनों शामिल हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दधीचि देहदान समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि जीवन रहते रक्तदान और मृत्युपरांत नेत्रदान प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए। डॉ. गुप्ता ने कहा कि आज हमारे देश में रक्तदाता और नेत्रदाताओं की भारी कमी है। मांग के अनुसार न तो रक्त की उपलब्धता है और न ही कॉर्निया की। ये दोनों ऐसी चीजे हैं जो कृत्रिम रूप से तैयार नहीं की जा सकती। इसलिए लोगों को रक्तदान और नेत्रदान करने के लिए आगे आना चाहिए। डॉ. गुप्ता ने कहा अबतक पूर्णिया से 11 नेत्रदान हुआ है। इस संख्या में तबतक ऐतिहासिक वृद्धि नहीं हो सकती जबतक की हमारी आधी आबादी यानी हमारे समाज की महिला शक्ति योगदान नहीं करेगी। नेत्रहीनों के जीवन में उजाला लाने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा। तभी कॉर्निया की कमी को दूर किया जा सकेगा। इधर, सम्मान समारोह में पूर्व सर्जन स्व. डॉ. ओपी साह की पत्नी नीलम साह के अलावा सुभाष अग्रहरि, किरण मांझी, डीएसपी मुरली मोहन मांझी, दधीचि देहदान समिति के रवींद्र साह, हीना सईद के अलावा प्रिंस पंकज दीपक कमार, अनिता, श्वेता प्रिया, सुभाष कुमार आर्य, मिथिलेश कुमार यादव, शनि कुमार, शंकर सुमन, रवि रमन, दिनेश कुमार पोद्दार, रंजू, उदय पांडेय, अखिलेश आनंद, संजीव कुमार, मो. आमिर समीम आदि मौजूद थे।