
कसबा
हर साल की तरह इस वर्ष भी कसबा दुर्गा मंदिर के सौजन्य से महावीर चौक स्थित कोसी धार के मुहाने पर बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण बध कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और आसपास के ग्रामीण कार्यक्रम देखने पहुंचे।
माता दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद शुरू हुआ कार्यक्रम
दशहरा के इस पारंपरिक महोत्सव की शुरुआत माता दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के साथ हुई। प्रतिमा विसर्जन के बाद ही रावण-बध कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान आतिशबाजी के शानदार दृश्य ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया और कुछ समय के लिए सभी दर्शक मंत्रमुग्ध होकर इसे देखते रहे।
मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में रावण और कुंभकर्ण वध
कार्यक्रम में सीनियर एडवोकेट रणवीर पोद्दार, डॉ. ए.के. गुप्ता और अनिल कुमार साह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण का वध प्रतिमा में आग लगाकर संपन्न किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार, अंचलाधिकारी रीता कुमारी और थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने सभी उपस्थित लोगों को दशहरा की शुभकामनाएं दी।
स्थानीय लोगों का उत्साह और परंपरा का पालन
स्थानीय लोगों ने इस आयोजन को पारंपरिक ढंग से सफल बनाने में योगदान दिया। बच्चों और युवाओं ने विशेष उत्साह दिखाया। यह आयोजन न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखने का अवसर बना, बल्कि सामाजिक सौहार्द्र को भी बढ़ावा देने में सहायक रहा।

