पूर्णिया

पूर्णिया की सांस्कृतिक भूमि इस सप्ताह एक ऐतिहासिक रंगमंचीय अनुभव की गवाह बनने जा रही है। भारत के सबसे प्रतिष्ठित नाट्य संस्थान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) रेपर्टरी कंपनी, नई दिल्ली अपनी हीरक जयंती नाट्य समारोह (1964–2024) के अंतर्गत 21 एवं 22 सितम्बर 2025 को विद्या विहार आवासीय विद्यालय, परोरा में विशेष नाट्य प्रस्तुतियों का मंचन करेगी।
यह आयोजन कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं विद्या विहार आवासीय विद्यालय, पूर्णिया के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जा रहा है।उक्त आश्य की जानकारी विधा विहार आवासीय विद्यालय के निदेशक राजेश मिश्रा ने पत्रकार वार्ता में दी!
प्रस्तुतियाँ और कार्यक्रम
1—दो दिवसीय इस रंगमंचीय उत्सव में प्रत्येक दिन संध्या 6:30 बजे से नाटकों का मंचन होगा।
2— 21 सितम्बर 2025: “माई री, मैं का से कहूँ” (निर्देशन: अजय कुमार)
3—22 सितम्बर 2025: “बाबूजी” (निर्देशन: राजेश सिंह)
दिल्ली से राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की 48 सदस्यीय टीम पूर्णिया पहुँचेगी
इस अवसर पर दिल्ली से राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की 48 सदस्यीय टीम पूर्णिया पहुँचेगी। उनकी ठहरने और भोजन की व्यवस्था होटल क्रिस्टल ब्लू, पूर्णिया में की गई है। सुबह का नाश्ता और दोपहर का भोजन होटल में परोसा जाएगा, जबकि शाम का नाश्ता और रात्रिभोज प्रतिदिन विद्या विहार आवासीय विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।
आमंत्रित गणमान्यजन
इस भव्य नाट्य महोत्सव में लगभग 200 गणमान्य व्यक्तियों एवं कला-प्रेमियों को आमंत्रण पत्र और ऑनलाइन व्हाट्सऐप निमंत्रण के माध्यम से शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है। इसमें पूर्णिया जिला प्रशासन के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, आईजी, आयुक्त सहित जिले और क्षेत्र के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
समन्वय और आयोजन
इस आयोजन का समन्वय श्री मिथिलेश राय द्वारा किया जा रहा है। विद्यालय परिवार की ओर से माननीय सचिव इंजीनियर राजेश चन्द्र मिश्र और जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल शांडिल्य नाट्य समारोह को सफल एवं यादगार बनाने के लिए विशेष प्रयासरत हैं।आयोजकों का मानना है कि पूर्णिया और आसपास के क्षेत्रों के सभी नाट्यप्रेमी इन प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लेंगे और रंगमंच की इस राष्ट्रीय परंपरा को अपने हृदय में बसाएँगे।

