- काली स्थान, मधुबनी (पूर्णिया) में आयोजित मां काली सेवा शिविर में हजारों श्रद्धालुओं को मिला लाभ,
- डॉ. प्रणव कुमार के संयोजन में मेडिकल कैंप, भोजन और विश्राम की व्यवस्था
पूर्णिया
पूर्णिया के काली स्थान, मधुबनी में सावन माह के पावन अवसर पर आयोजित मां काली निशुल्क कांवरिया सेवा शिविर में कैलाश सुशील नर्सिंग इंस्टिट्यूट के प्रशिक्षु नर्सिंग छात्रों ने अनुकरणीय सेवा भावना का परिचय दिया। कांवर यात्रा के दौरान थके हुए और अस्वस्थ श्रद्धालुओं को निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा सेवा देकर छात्रों ने न केवल अपने पेशे की गरिमा बढ़ाई, बल्कि सामाजिक सेवा की सशक्त मिसाल भी पेश की।
इस सेवा शिविर का आयोजन पूर्णिया के सुप्रसिद्ध डेंटल सर्जन डॉ. प्रणव कुमार के निर्देशन में किया गया था, जिसमें अजय हॉस्पिटल की भी सहभागिता रही। शिविर में कैलाश सुशील नर्सिंग इंस्टिट्यूट के प्रशिक्षुओं ने स्वस्थ भारत की संकल्पना को धरातल पर उतारते हुए श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य परीक्षण, बीपी जांच, थर्मल स्क्रीनिंग, प्राथमिक उपचार एवं सामान्य चिकित्सीय सलाह जैसी सेवाएं प्रदान कीं।
नर्सिंग छात्रों की भूमिका रही अहम:
इस सेवा शिविर में प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने न केवल चिकित्सा सहायता प्रदान की, बल्कि सेवा, समर्पण और अनुशासन की भावना के साथ श्रद्धालुओं की हर संभव सहायता की। उनकी सेवा भावना से अभिभूत कई कांवरियों ने संस्थान की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे युवाओं के कारण ही समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सहयोग की भावना जीवित रहती है।
भव्य व्यवस्थाएं और श्रद्धालुओं का उत्साह:
शिविर स्थल पर मेडिकल सुविधाओं के अलावा, नि:शुल्क भोजन व रात्रि विश्राम की उत्तम व्यवस्था की गई थी। हल्की बारिश और भोलेनाथ के भक्ति संगीत के बीच कांवरिए झूमते हुए शिविर में पहुंचे, जहां उन्हें आवश्यक सुविधाएं सहज रूप में उपलब्ध कराई गईं।
संस्थान की प्रतिक्रिया:
कैलाश सुशील नर्सिंग इंस्टिट्यूट के प्रबंधन की ओर से बताया गया कि—
“हमारे छात्रों को व्यवहारिक प्रशिक्षण के साथ-साथ सेवा भाव की शिक्षा भी दी जाती है। कांवर सेवा
शिविर जैसे आयोजनों में भाग लेकर छात्र वास्तविक जीवन अनुभव प्राप्त करते हैं, जिससे उनका आत्मविश्वा
स बढ़ता है और वे सामाजिक सरोकारों से जुड़ते हैं।”