
सुपौल। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष
,सचिव ,प्रतिनिधि के साथ बैठक हुई। बैठक में मतदान केंद्रों के युक्ति कारण के प्रस्ताव पर अनुमोदन प्राप्त किया गया l जिला में कुल 286 नए मतदान केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा सहमति जताई गई उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव के द्वारा विधान सभावार नए मतदान केंद्र के बारे में बताया गया । 41- निर्मली विधान सभा में 43, 42- पिपरा विधान सभा में 52, 43- सुपौल विधान सभा में 45, 44- त्रिवेणीगंज (अ0 जा0) विधान सभा में 54 तथा45- छातापुर विधान सभा में 92 नए मतदान केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव पर सहमति प्राप्त की गई l 43- सुपौल विधान सभा के मतदान केंद्र संख्या- 127 कोशी नदी में विलीन हो जाने के कारण तथा उस मतदान केंद्र में 1200 से अधिक निर्वाचक होने के कारण चलंत मतदान केंद्र 127 एवं 128 बनाए जाने का प्रस्ताव है l इसी प्रकार 45- छातापुर विधान सभा के मतदान केंद्र संख्या 246 एवं 248 पूर्व अनुमोदित मतदान केंद्र से 800 मीटर की दूरी पर आंगनबाड़ी केंद्र जीवछपुर पलार में बनाए जाने का प्रस्ताव दिया गया । जिले में कुल 1880 मतदान केंद्र हो जाएंगे l बैठक के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ माह जुलाई का ईवीएम व वीवीपीएटी VVPAT वेयर हाउस का मासिक बाह्य निरीक्षण भी किया गया ।