
पूर्णिया
राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के अवसर पर जिला पदाधिकारी, अंशुल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय प्रज्ञान सभागार में जिला स्तरीय डी-कैप (DCAP) बैठक आयोजित की गई। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया, आईसीडीएस जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सुगंधा शर्मा, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला जीविका डीपीएम, राष्ट्रीय पोषण अभियान के जिला समन्वयक निधि प्रिया, पिरामल स्वास्थ्य के जिला प्रतिनिधि और सभी महिला पर्यवेक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।
बैठक में आईसीडीएस डीपीओ सुगंधा शर्मा ने राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक पूरे जिले में चलाया जाएगा। इसके लिए समाज कल्याण विभाग आईसीडीएस निदेशालय द्वारा साप्ताहिक कैलेंडर जारी किया गया है। इसके अनुसार प्रत्येक सोमवार प्रारंभिक बाल्यवस्था देखभाल एवं शिक्षा (ECCE) और पोषण भी पढ़ाई भी (PBPB), मंगलवार को स्थानीय वस्तुओं के लिए जन-जागरूकता और क्षेत्रीय सशक्तिकरण, बुधवार को शिशु एवं बाल आहार (IYCF) प्रथाओं, बृहस्पतिवार को मोटापा नियंत्रण पर ध्यान, शुक्रवार को पुरुष सहभागिता और शनिवार को सहयोगी गतिविधियाँ एवं डिजिटलीकरण पर जोर दिया जाएगा।
बैठक में सभी प्रखंड अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पोषण माह की सभी गतिविधियों की एंट्री भारत सरकार के पोषण अभियान जन-आंदोलन डैशबोर्ड पर समय पर करें। वर्तमान में पूर्णिया जिला डैशबोर्ड पर 12वें स्थान पर है। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने सभी अधिकारियों और विकास भागीदारों को निर्देशित किया कि कैलेंडर के अनुसार सभी गतिविधियाँ जिले और प्रखंड स्तर पर सुचारू रूप से आयोजित हों और पूर्णिया जिला राज्य स्तर पर शीर्ष तीन रैंक में शामिल हो।
इस बैठक के माध्यम से जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय पोषण माह के प्रचार-प्रसार और कार्यक्रमों की निगरानी सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए।

