पूर्णिया
जलालगढ़ थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम सोनापुर में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप की 4300 बोतल (430 लीटर) बरामद की और एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मो. परवेज अंसारी (उम्र 46 वर्ष), पिता- मिलायास अंसारी, निवासी- सोनापुर वार्ड संख्या-12, थाना जलाल
गढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है, जिससे अन्य आरोपियों की पहचान में मदद मिल सकती है।
पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई और प्रारंभिक जांच में यह मामला संगठित नशा कारोबार से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशीली दवाओं के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और ऐसे लोगों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही, आम नागरिकों से सहयोग की अपील भी की गई है।