
इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2025 तक मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह बड़े उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया। यह आयोजन विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (10 अक्टूबर) के उपलक्ष्य में किया गया, जिसका इस वर्ष का विषय था — “Community: Supporting Mental Well-being Together” अर्थात “समुदाय: मिलकर मानसिक स्वास्थ्य को सहारा दें।” इस सप्ताह का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों में मनोवैज्ञानिक सुरक्षा और लचीलापन (resilience) को बढ़ावा देना था।
सप्ताह भर अनेक गतिविधियाँ आयोजित की गईं जिनमें पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन, भाषण, कविता-पाठ, पुस्तक समीक्षा, नुक्कड़ नाटक (स्ट्रीट प्ले) और फिल्म व डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शन शामिल थे। इन सभी गतिविधियों ने विद्यार्थियों को भावनात्मक संतुलन, आत्म-जागरूकता और सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझने में मदद की।
सप्ताह का प्रमुख आकर्षण विद्यालय की छात्र परामर्शदाता श्रीमती साउभ्या अर्शी द्वारा आयोजित एक ज्ञानवर्धक कार्यशाला थी, जिसका विषय था “डिजिटल डिटॉक्सिफिकेशन।” इस सत्र में विद्यार्थियों को अत्यधिक स्क्रीन समय के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया और उन्हें अधिक सजग एवं स्वस्थ डिजिटल आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती किस्मत आरा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ मन ही स्वस्थ समाज की नींव है, और ऐसे कार्यक्रम विद्यालय में सकारात्मक वातावरण निर्माण में सहायक होते हैं।
माननीय निदेशक डॉ. असद इमाम तथा सहायक निदेशक श्री आदिल इमाम ने भी विद्यालय के इस प्रयास की सराहना की और पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों में भावनात्मक जागरूकता और आत्म-अनुशासन को प्रोत्साहित करती हैं। डॉ. इमाम ने विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी की प्रशंसा की और उन्हें अकादमिक, भावनात्मक स्वास्थ्य और सामाजिक जीवन के बीच संतुलन बनाए रखने का संदेश दिया।
इन सार्थक पहलों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय पब्लिक स्कूल ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया और विद्यार्थियों के सर्वांगीण कल्याण के प्रति अपने संकल्प को और सशक्त बनाया।

