अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों ने चिकित्सा विज्ञान की बारीकियों को करीब से समझा

पूर्णिया
अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम (Experiential Learning Program) के अंतर्गत जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, पूर्णिया के कक्षा 11 एवं 12 (विज्ञान वर्ग) के विद्यार्थियों ने “अल-करिम यूनिवर्सिटी एवं मेडिकल कॉलेज” का शैक्षिक भ्रमण किया। यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक और अनुभवसमृद्ध सिद्ध हुआ, जिसने उन्हें चिकित्सा एवं संबद्ध विज्ञान के विभिन्न विभागों का वास्तविक अनुभव प्रदान किया।
विद्यार्थियों ने अत्याधुनिक प्रयोगशाला का निरीक्षण किया
भ्रमण की शुरुआत पैथोलॉजी विभाग से हुई, जहाँ विद्यार्थियों ने अत्याधुनिक प्रयोगशाला का निरीक्षण किया और सूक्ष्मदर्शी के माध्यम से रोगों के अध्ययन की प्रक्रिया को समझा। इसके बाद छात्रों ने एनाटॉमी विभाग एवं एनाटॉमिकल म्यूज़ियम का अवलोकन किया, जहाँ संरक्षित मानव अंगों का अध्ययन किया और ऊतक प्रसंस्करण की पारंपरिक एवं आधुनिक तकनीकों की जानकारी प्राप्त की।
तकनीकी शिक्षा की मिली जानकारी
नर्सिंग विभाग में विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण व्यवस्थाओं और आधुनिक उपकरणों को देखा, वहीं फार्मेसी विभाग में औषधि निर्माण एवं गुणवत्ता परीक्षण की प्रक्रिया को निकट से समझा। भ्रमण के अंतिम चरण में विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के आईटी सेक्टर का दौरा किया और जाना कि किस प्रकार आधुनिक तकनीक शिक्षा और प्रशासन को सशक्त बना रही है।
कार्यक्रम की सफलता पर दी बधाई
पूरे भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साह, जिज्ञासा और गहरी रुचि दिखाई। विद्यालय के शिक्षकों ने पूरे कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और अनुशासित तरीके से संपन्न कराया। शिक्षकों के मार्गदर्शन और प्रेरणा ने इस शैक्षिक यात्रा को और भी प्रभावी एवं सार्थक बना दिया।
विद्यालय प्रशासन ने इस कार्यक्रम की सफलता पर शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई दी। साथ ही यह आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक शैक्षिक भ्रमण एवं अनुभवात्मक कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में आयोजित किए जाते रहेंगे।

