विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल को मिली जिम्मेदारी, 30 नवंबर को होगा परीक्षा आयोजन

पूर्णिया
भारतीय भौतिकी शिक्षक संघ (IAPT) द्वारा आयोजित स्टैण्डर्ड एग्ज़ामिनेशन इन हाई स्कूल साइंस (SEHSS) परीक्षा का पहला आयोजन इस वर्ष किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक शुरुआत के लिए पूर्णिया को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिले में केवल विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल (VVRS) को परीक्षा केंद्र की जिम्मेदारी मिली है, जिसे कोड HSBR003 प्रदान किया गया है।
विज्ञान व गणित की गहन समझ का मूल्यांकन
यह परीक्षा विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए आयोजित होगी जो वर्ष 2026 में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों की भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान और गणित की गहरी समझ का आकलन करना है।
परीक्षा संरचना इस प्रकार होगी :
तिथि : 30 नवंबर 2025
कुल प्रश्न : 60 (48 सिंगल करेक्ट एमसीक्यू + 12 मल्टी करेक्ट एमसीक्यू)
सभी विषयों को मिलेगा समान वेटेज
परीक्षा अवधि : 2.5 घंटे
ओएमआर आधारित प्रश्नपत्र
कैलकुलेटर का प्रयोग पूरी तरह निषिद्ध
IAPT ने परीक्षा को तनाव-मुक्त और ज्ञान-आधारित बनाने पर विशेष जोर दिया है, ताकि छात्र अपनी वास्तविक क्षमता का प्रदर्शन कर सकें।
आवेदन प्रक्रिया व अंतिम तिथि
इच्छुक छात्र सीधे IAPT की आधिकारिक वेबसाइट www.iapt.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त, मार्गदर्शन और जानकारी के लिए विद्यार्थी नवरत्न हाता स्थित विद्या विहार करियर प्लस (VVCP) कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं।
सीमांचल के छात्रों के लिए सुनहरा अवसर
शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह परीक्षा पूर्णिया और सीमांचल के छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अनूठा अवसर प्रदान करेगी। इससे न केवल प्रतिस्पर्धात्मक भावना बढ़ेगी, बल्कि विद्यार्थियों का आत्मविश्वास भी मजबूत होगा।

