
हरदा
कृत्यानंद नगर प्रखंड के गोआ सी पंचायत भवन स्थित माता दुर्गा स्थान पूजा समिति परिसर इन दिनों फुटबॉल प्रेमियों का गढ़ बना हुआ है। स्व. बलदेव साह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता देखने दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
टूर्नामेंट का शुभारंभ स्व. बलदेव साह मेमोरियल फुटबॉल क्लब की शताब्दी तिथि पर आयोजित विशेष समारोह में केक काटकर किया गया। इस आयोजन के संचालक, स्व. बलदेव साह के सुपुत्र एवं फुटबॉलर सतीश चन्द्र गुप्ता ने बताया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर हर वर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन होता है ताकि युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़े और समाज व राज्य का नाम रोशन हो।
मैचों का शेड्यूल और उत्साह
25 सितंबर को चर कठिया बनाम मीरगंज के बीच पहला मैच खेला गया।
26 सितंबर को प्रधान टोला और विद्या विहार की टीमों ने आमने-सामने मुकाबला किया।
27 सितंबर को कोला बनाम बक्शा घाट का मैच खेला गया।
वहीं 29 सितंबर को गोआ सी और बरकोना टीमों के बीच अंतिम मुकाबला होना तय है।
आयोजन समिति की सक्रियता
टूर्नामेंट के दौरान अनाउंसर की भूमिका पूर्णेन्दु सिंह माधव ने निभाई। वहीं आयोजन में सहयोगी अशोक कुमार पासवान, दुर्गा पूजा समिति के पूर्व मुखिया मनोहर सिंह, संजय अकेला, रमेश सिंह, नीतीश पासवान, सूरज पासवान, उदय सिंह, बमबम कुमार, मुकेश कुमार, यशवंत कुमार, राधे पंडित सहित गोआ सी पंचायत के ग्रामीणों की सक्रियता और सहयोग उल्लेखनीय रहा।
खेल भावना और सामाजिक एकजुटता
यह प्रतियोगिता सिर्फ खेल नहीं बल्कि सामाजिक एकजुटता का प्रतीक भी है। फुटबॉल के रोमांच के बीच युवाओं में उत्साह और गांव के लोगों की भागीदारी इस आयोजन को विशेष बनाती है।

