महापौर विभा कुमारी ने भक्तों की सुविधा के लिए किया स्विच ऑन

पूर्णिया
शारदीय नवरात्र एवं दुर्गा पूजा के मौके पर पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र को रोशन करने की दिशा में मंगलवार को महापौर विभा कुमारी ने मां पूरण देवी मंदिर से कालीबाड़ी चौक तक तथा पॉलिटेक्निक चौक से रजनी चौक होते हुए लाइन बाजार तक स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन स्विच ऑन कर किया।
महापौर ने इस अवसर पर कहा कि स्ट्रीट मास्ट लाइट न केवल शहर की खूबसूरती बढ़ाती है, बल्कि आज यह लोगों की आवश्यकता भी बन चुकी है। दुर्गा पूजा के दौरान जिन मार्गों पर भक्तों की आवाजाही अधिक रहती है, वहां इन लाइटों की खास जरूरत थी। अब भक्तों को रात्रि में आवागमन में आसानी होगी और त्योहार का उत्सव और भी सुखद बनेगा।
अपने संबोधन में महापौर ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों का पारदर्शिता के साथ विकास करना उनका संकल्प रहा है। काफी हद तक इसमें सफलता मिली है और जहां कमी है, वहां जल्द ही उसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने नगर निगम को अपने परिवार की तरह बताते हुए कहा कि शहर को विकसित नगरों की श्रेणी में लाने की दिशा में निरंतर प्रयास जारी है।
महापौर विभा कुमारी ने जानकारी दी कि दूसरे चरण में पूरण देवी मंदिर से चिमनी बाजार तक तथा पूर्णिया सिटी कालीबाड़ी से फारबिसगंज मोड़ तक स्ट्रीट तिरंगा लाइट का उद्घाटन भी जल्द ही किया जाएगा।

