
रविवार को विधायक जन सम्पर्क कार्यालय मे समाजवाद के प्रणेता एवं महान विचारक डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के अवसर परश्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने डॉ. राम मनोहर लोहिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने डॉ. लोहिया के जीवन और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने सादगी, पारदर्शिता और सामाजिक न्याय की भावना के साथ देश की राजनीति में समानता और जनसेवा का संदेश दिया।
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि डॉ. लोहिया के विचार आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति तक अधिकार और अवसर पहुंचाने का जो संकल्प लिया था, वह आज भी प्रासंगिक है।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने उनके आदर्शों का अनुकरण करने और समाज में समानता, भाईचारे एवं जनहित के मूल्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

