पूर्णिया:
नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा प्रदेश के शहरी क्षेत्रों को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की जा रही है। बिहार राज्य के इतिहास में पहली बार किसी नगर पंचायत क्षेत्र में आधुनिक स्ट्रोम ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। यह सौभाग्य धमदाहा नगर पंचायत को प्राप्त हुआ है।
उक्त बातें बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने कहीं।
मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि धमदाहा नगर पंचायत को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया है,जहां अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित स्ट्रोम ड्रेनेज सिस्टम के माध्यम से जलनिकासी की समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा। यह केवल धमदाहा बाजार ही नहीं, बल्कि पूरे नगर पंचायत क्षेत्र के लिए एक वरदान साबित होगा।
उन्होंने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग के माध्यम से केवल नगर परिषद एवं नगर निगम क्षेत्रों में ही इस प्रकार की योजना लागू की जाती रही है,लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा से मिलकर व्यक्तिगत रूप से आग्रह की थी फलस्वरूप नगर पंचायत धमदाहा में पायलट प्रोजेक्ट के तहत भी इस प्रकार की योजनाओं को लागू किया जा रहा है।
मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सकारात्मक निर्देश देने के पश्चात यह संभव हो पाया कि धमदाहा नगर पंचायत को यह स्ट्रोम ड्रेनेज सिस्टम जैसे महत्वाकांक्षी योजना की स्वीकृति मिल गयी है।
मंत्री लेशी सिंह ने अधिकारियों के साथ स्थल का भी निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में बुडको PMU के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पवन कुमार, विशाल कुमार, राहुल रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत धमदाहा, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण की।
मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि मेरे लिए यह गर्व का विषय है कि सम्पूर्ण बिहार में धमदाहा नगर पंचायत को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया है। मैं विश्वास दिलाती हूँ कि स्ट्रोम ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण से धमदाहा के नागरिकों को वर्षा एवं नाले के पानी से होने वाले जलजमाव की परेशानी से स्थायी राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत नगर पंचायत क्षेत्र के सभी मुख्य सड़कों, बाजारों और मोहल्लों को इस सिस्टम से जोड़ा जाएगा, जिससे वर्षा के पानी की तत्काल निकासी सुनिश्चित हो सकेगी और नालों में जमे पानी के कारण उत्पन्न गंदगी, बीमारी और आवागमन की कठिनाइयों से भी निजात मिलेगा। य़ह कदम नगर पंचायतों के विकास और जनसुविधा को बढ़ाने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।
मंत्री लेशी सिंह ने धमदाहा विधानसभा वासियों को आश्वासत किया है कि आपके सर्वांगीण विकास हेतु हमेशा कृतसंकल्पित रहूंगी।