मंत्री लेशी सिंह और नितिन नवीन की उपस्थिति में हुआ ऐतिहासिक क्षण, क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मिलेगी नई दिशा
धमदाहा (पूर्णिया ):
धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ, जब वर्षों से लंबित धमदाहा–बनमनखी पथ के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य का शिलान्यास संपन्न हुआ। बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन एवं खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने संयुक्त रूप से विधिवत शिलान्यास किया। इस बहुप्रतीक्षित योजना के तहत आबादी वाले क्षेत्रों में नाला निर्माण का भी कार्य कराया जाएगा।
शिलान्यास समारोह में लेशी सिंह ने नितिन नवीन को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि “धमदाहा विधानसभा की जनता की सुविधा मेरी प्राथमिकता है। यह सड़क केवल एक मार्ग नहीं, बल्कि क्षेत्रीय आकांक्षाओं को जोड़ने वाली जीवनरेखा है।”
उन्होंने भावुक होकर कहा, “मैं धमदाहा की बेटी हूं, इस क्षेत्र की एक-एक गली और जरूरत से जुड़ी हूं। वर्षों से इस पथ के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण हेतु मैं निरंतर प्रयासरत थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री नितिन नवीन ने जब मेरी बात को गंभीरता से लिया और परियोजना को मंजूरी दी, तो आज का दिन एक सपने के साकार होने जैसा है।”
लेशी सिंह की मांगों को सम्मान देते हुए मंत्री नितिन नवीन ने मौके पर ही कई अहम घोषणाएं कीं—
धमदाहा से कुआड़ी पथ के चौड़ीकरण की घोषणा
सरसी SH-65 से समदा-डैनी-सबूतर होते NH-107 तक पथ की स्वीकृति
NH-107 चेथारियापीर चौक से हाट धनहरा होते चम्पानगर आरसीडी रोड तक 7.65 किलोमीटर पथ को मंजूरी
मंत्री नवीन ने कहा, “लेशी सिंह मेरी बहन हैं और यह श्रावण मास है। जब बहन ने जनता की भलाई के लिए मुझसे कुछ मांगा है, तो एक भाई के नाते मेरी जिम्मेदारी बनती है कि उसकी हर मांग पूरी करूं।”
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार राज्य के हर कोने को सशक्त सड़क नेटवर्क से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। लेशी सिंह की प्रतिबद्धता और उनके जुनून ने आज इस योजना को धरातल पर ला खड़ा किया है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे। सड़क निर्माण की यह पहल न सिर्फ धमदाहा और बनमनखी को जोड़ेगी, बल्कि स्थानीय व्यापार, परिवहन और सामाजिक गतिशीलता को नई दिशा देगी।