कांग्रेस नेता दिवाकर यादव ने जनसैलाब और जनसमर्थन के प्रति व्यक्त किया आभार कार्यकर्ताओं का बढ़ाया उत्साह
पूर्णिया
कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा में राजधानी पटना ने हाल ही में अभूतपूर्व जनसैलाब देखा, जिसमें पूर्णिया से निकला कारवां सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र बना। पूर्णिया सदर विधानसभा-62 के संभावित कांग्रेस नेता कुमार दिवाकर सिंह उर्फ़ दिवाकर यादव ने अपने समर्थकों के साथ यह यात्रा में बढ़ी संख्या में जन भागीदारी की और पार्टी के प्रति अपने गहरे आभार और प्रतिबद्धता का संदेश भी दिया।
श्री यादव में बताया कि लगभग ढाई सौ चारपहिया वाहनों और दर्जनों बसों में सवार हजारों समर्थकों ने पटना की सड़कों को “जनाधिकार और बदलाव” के नारों से गूंजित कर दिया। दिवाकर यादव ने इस अवसर पर कांग्रेस संगठन और वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन के लिए खुले दिल से आभार व्यक्त किया, यह दिखाते हुए कि उनके संघर्ष और लोकप्रियता की नींव पार्टी के सहयोग और समर्थन पर आधारित है।
करिश्माई नेतृत्व और संघर्षशील छवि
श्री यादव के समर्थकोंनके मुताबिक उनके करिश्माई नेतृत्व और संघर्षशील छवि ने आम मतदाताओं को उनके साथ मजबूती से जोड़ रखा है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा ने साफ़ संदेश दिया कि यह युवा नेता केवल विधानसभा तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रदेशीय राजनीति में भी अपनी गहरी छाप छोड़ने की क्षमता रखता है। यही वजह है कि
प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के कांग्रेस नेताओं ने दिवाकर यादव के व्यापक जनसमर्थन को लेकर उन्हें बधाई दी और पार्टी के प्रति उनके सम्मान और आभार की सराहना की। कहा कि इस यात्रा ने न केवल उनके राजनीतिक भविष्य को नई धार दी है, बल्कि पूर्णिया की राजनीति में भी नए समीकरण गढ़ने का संकेत दिया है।