62-पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के सदर अनुमंडल कार्यालय में गणना प्रपत्र अपलोडिंग कार्य की डीएम ने की समीक्षा
पूर्णिया:
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के कार्य को समयबद्ध और त्रुटिरहित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से एक बार फिर स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस क्रम में बुधवार को उन्होंने 62-पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के सदर अनुमंडल कार्यालय में गणना प्रपत्र अपलोडिंग कार्य की व्यापक समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने स्वयं एक गणना प्रपत्र ऑनलाइन अपलोड कर अधिकारियों और कर्मियों को उसकी विधिवत प्रक्रिया का प्रदर्शन किया। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि “गणना प्रपत्रों को भरते समय पूरी सावधानी बरतें और कोई भी त्रुटि न रहने दें।” उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्य आपसी समन्वय और सहभागिता से ही सफलतापूर्वक पूरा किया जा सकता है।
समय से पहले कार्य पूर्ण करने का निर्देश
डीएम ने मौके पर उपस्थित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 62-पूर्णिया विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी, सदर पूर्णिया को स्पष्ट निर्देश दिया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR2025) से जुड़ा समस्त कार्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा से पहले पूरा कर लिया जाए।
बीएलओ एप्प से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा
निरीक्षण के दौरान बीएलओ ऐप पर कार्यरत कर्मियों से बातचीत कर उनकी तकनीकी समस्याओं की जानकारी ली गई। उन्होंने कर्मियों को निर्देशित किया कि “सबसे पहले अपना गणना प्रपत्र ऑनलाइन भरें, ताकि प्रक्रिया का अनुभव हो सके और त्रुटियों से बचा जा सके।”
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी से अपील की कि ‘चुनाव आयोग आपके द्वार’ जैसी पहल को सफल बनाते हुए हर योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाए और कोई भी पात्र व्यक्ति मतदान के अधिकार से वंचित न रहे।