पूर्णिया
चंपानगर थाना पुलिस ने मक्का व्यवसायी के गोदाम में चोरी कर रहे पांच चोरों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। ये चोर पिकअप वाहन पर मक्का की बोरियां लोड कर रहे थे। पुलिस ने मौके से चोरी की गई 12 बोरी मक्का और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मो. तौहिद (पिता- अब्दुल रज्जाक), मो. मजहर (पिता- मो. हसन), मो. माजिद (पिता- अब्दुल सत्तार), मो. नासिर (पिता- मो. असगर), सभी निवासी वार्ड नंबर-13, कोठी घाट रामपुर और मो. अनारूल (पिता- मो. कुर्शीद), निवासी वार्ड नंबर-4, कोठी घाट, थाना के० नगर, जिला पूर्णिया के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरों को मौके से पकड़ा गया। चोरी में प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और अग्रिम विधि-सम्मत कार्रवाई जारी है। चोरी के इस मामले में अन्य संलिप्त लोगों की भी पहचान की जा रही है।