
कसबा
कसबा प्रखंड के ग्राम पंचायत मल्हारिया में स्थित प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिशनपुर एवं मध्य विद्यालय बिशनपुर के पोषक क्षेत्र में ग्राम पंचायत राज के रतेश आनंद के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा रैली निकाली गई।इस दौरान लोगों कों स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया!
विद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राओं का योगदान
रैली में विद्यालय के प्रधानाध्यापक (हाई स्कूल) अमित आनंद, प्रधानाध्यापक (मध्य विद्यालय) सूचित कुमार पप्पू, एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं विनीता कुमारी, रचिता सेन गुप्ता, स्वीटी जायसवाल, संजीव कुमार, ममता कुमारी, प्रभाकर देव, सुनील मौर्य, मोहम्मद मेराज इत्यादि सक्रिय रूप से शामिल रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।
गांव-गांव में सफाई अभियान
अधिकारियों ने बताया कि इस स्वच्छता रैली के माध्यम से आम जनता को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है । इस अभियान और स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे बिशनपुर गांव और मुहल्लों में व्यापक सफाई अभियान भी चलाया गया।

