
बड़हरा कोठी।
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद मंगलवार को बड़हरा कोठी में प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी कैलाशपति मिश्र एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
फ्लैग मार्च बड़हरा कोठी थाना परिसर से शुरू होकर पूरे बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कबूतरा स्थान चौक, प्रखंड मुख्यालय होते हुए पुनः थाना परिसर में आकर सम्पन्न हुआ। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं आचार संहिता के पालन को लेकर लोगों से सहयोग की अपील की।
प्लेग मार्च के दौरान
प्रखंड विकास पदाधिकारी कैलाशपति मिश्र ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है, ऐसे में सभी राजनीतिक दलों एवं आम नागरिकों से अपेक्षा है कि वे आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करें। वहीं थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि निर्वाचन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है, और किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था भंग करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
फ्लैग मार्च में पुलिस बल के जवानों के साथ प्रशासनिक पदाधिकारी एवं स्थानीय थानाकर्मी शामिल

