
पूर्णिया
जन सुराज पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया है। प्रत्याशी चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए भवानीपुर ब्लॉक स्थित धर्मशाला में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पार्टी के संस्थापक और प्राथमिक सदस्य, संभावित प्रत्याशी और संगठन से जुड़े पदाधिकारी शामिल हुए। यह कार्यक्रम राज्य मुख्यालय स्तर से नियुक्त पर्यवेक्षकों की निगरानी में संपन्न हुआ।
प्रत्याशियों ने रखी अपनी उम्मीदवारी
रुपौंली विधानसभा के संभावित प्रत्याशियों अमोद मण्डल, कुमार नरेंद्र और नैयर आलम ने बैठक में अपनी उम्मीदवारी के समर्थन में अपने विचार रखे। सभी ने अपनी नीतियों और चुनावी रणनीति पर प्रकाश डाला।
संस्थापक व प्राथमिक सदस्यों ने दी राय
बैठक में मौजूद संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों ने प्रत्याशियों की बातें सुनने के बाद अपनी राय बंद लिफाफे में पर्यवेक्षक को सौंपी। राज्य मुख्यालय से नियुक्त पर्यवेक्षक इस राय के आधार पर रिपोर्ट तैयार करेंगे और पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे।
बिहार की सभी विधानसभा में प्रक्रिया जारी
जन सुराज के जिला अध्यक्ष ने बताया कि यह कार्यक्रम 3 से 8 अक्टूबर तक बिहार के सभी विधानसभाओं में आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले सभी विधानसभा स्तरों में दो स्तरों पर संगठन पदाधिकारियों की राय ली जा चुकी है। अब पार्टी अपने सभी संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों की राय लेकर प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देगी।
- 1- भवानीपुर में जन सुराज पार्टी की विधानसभा चुनाव तैयारी बैठक संपन्न।
- 2– संभावित प्रत्याशियों अमोद मण्डल, कुमार नरेंद्र और नैयर आलम ने अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत की।
- 3 — संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों ने अपनी राय बंद लिफाफे में पर्यवेक्षक को सौंपा।
- 4– राज्य मुख्यालय के पर्यवेक्षक रिपोर्ट तैयार कर पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे।
- 5– बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 3 से 8 अक्टूबर तक इसी तरह की बैठकें आयोजित की जाएंगी।

