

पूर्णिया (बायसी )
बायसी प्रखंड के एनएच 31, भोरा पुल ईट भट्टा के पास एनडीए गठबंधन द्वारा आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में नेताओं ने हुंकार भरी, आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत कों लेकर मजबूत दावेदारी पेश किया । इस दौरान एनडीए गठबंधन के नेता मंच पर मौजूद रहे! वही बड़ी संख्या में कार्यक्रम में कार्यकर्ता और क्षेत्रीय नेता भी उपस्थित थे। एनडीए की इस कार्यकर्त्ता सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, जदयू राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन, राष्ट्रीय महासचिव रालोमो अखिलेश्वर प्रसाद, हम के राष्ट्रीय महासचिव नंदलाल मांझी, जदयू नेता शाहीद रजा, भाजपा विधायक प्रत्याशी विनोद यादव, राजेश मेहता, शकीलूर रहमान, नीरज यादव, सूर्य नारायण सिंह, सोनू झा समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे। सम्मेलन कों पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी,पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा सहित एनडीए घटक दल के सभी उपस्थित नेताओं ने सम्बोधित किया!कार्यक्रम में सभी नेताओं ने जनता से अपील की कि वे विपक्ष के भ्रम में न आएं और बिहार में पुनः एनडीए की सरकार बनाएं। नेताओं ने कहा कि बिहार में विकास कार्य जारी हैं और एनडीए की सरकार बनने पर राज्य के हर क्षेत्र में प्रगति तेजी से होगी।
इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा की एनडीए की जीत तय है! उन्होंने सम्मेलन ककी सम्बोधित करते हुए कहा कि जैसे सूरज का उगना तय है, वैसे ही बिहार में एनडीए की सरकार का फिर से बनना निश्चित है। उन्होंने कहा कि 1999 में जब वे पहली बार किशनगंज से भाजपा सांसद बने थे, तब भी किसी ने यह नहीं सोचा था कि बीजेपी यहां जीत सकती है। ठीक उसी प्रकार इस बार भी बायसी में एनडीए की जीत सुनिश्चित है।
पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने महिला शाशक्तिकरण महिलाओं के लिये एनडीए सरकार कि योजनाओं और सरकारी कि विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया! वही सभी नेताओं ने एनडीए सरकार कि उपलब्धियां गिनायीं! कार्यकर्ताओं कों सतर्क और सक्रिय रहने का आह्वान किया!
शाहनवाज हुसैन का संदेश: “बिहार में एनडीए की जीत तय है”
पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे सूरज का उगना तय है, वैसे ही बिहार में एनडीए की सरकार का फिर से बनना निश्चित है। उन्होंने कहा कि 1999 में जब वे पहली बार किशनगंज से भाजपा सांसद बने थे, तब भी किसी ने यह नहीं सोचा था कि बीजेपी यहां जीत सकती है। ठीक उसी प्रकार इस बार भी बायसी में एनडीए की जीत सुनिश्चित है।
उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार होने से हर क्षेत्र में प्रगति हो रही है। 22 सितंबर से नई जीएसटी दरें लागू होंगी और कई आवश्यक वस्तुओं के दाम कम होंगे, जिससे आम जनता को राहत मिलेगी। शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बेरोजगारी और पलायन का डर फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता जानती है कि नीतीश कुमार की सरकार में बिहार का कितना विकास हुआ है।
विपक्ष के बहकावे में न आएं और बिहार में पुनः एनडीए की सरकार बनाएं रेणु देवी पूर्व उप मुख्यमंत्री
सम्मेलन कों सम्बोधित करते हुए रेणु देवी ने कहा कि आज महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हैं यह एनडीए सरकार कि योजनाओं का प्रभाव है! उन्होंने कहा कि नीतीश राज में हर गांव में सड़क, बिजली और स्कूल बन चुके हैं। उन्होंने बताया कि महिलाएं अब अपने पैरों पर खड़ी हैं और लाखों युवाओं को रोजगार मिल चुका है। रेणु देवी ने कहा कि प्रत्येक महिला को 10,000 रुपये रोजगार के लिए दिया जा रहा है, और जब उसका रोजगार स्थिर हो जाएगा तो उसे दो लाख रुपये तक की सहायता मिलेगी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि विपक्ष के बहकावे में न आएं और बिहार में पुनः एनडीए की सरकार बनाएं। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और यह सरकार राज्य की प्रगति की गारंटी है।
एनडीए के विकास कार्य लगातार जारी हैं”पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा
पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि एनडीए की सरकार बिहार को हर क्षेत्र में आगे ले जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के लिए सभी नेता निरंतर प्रयासरत हैं और आगामी चुनाव में एनडीए की जीत निश्चित है।
राजीव रंजन (जदयू राष्ट्रीय प्रवक्ता) ने कार्यकर्ताओं को एनडीए की उपलब्धियों और विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
रालोमो अखिलेश्वर प्रसाद (राष्ट्रीय महासचिव) ने बिहार में एनडीए सरकार की योजनाओं और जनता कल्याण कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।
नंदलाल मांझी (हम राष्ट्रीय महासचिव) ने कहा कि एनडीए सरकार से राज्य के ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में विकास तेजी से हुआ है।
शाहीद रजा (जदयू नेता) ने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
भाजपा विधायक प्रत्याशी विनोद यादव ने स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए जनता के सहयोग की बात कही।
राजेश मेहता, शकीलूर रहमान, नीरज यादव, सूर्य नारायण सिंह, सोनू झा समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन में हिस्सा लेकर एनडीए के अभियान को समर्थन दिया।